Bank of Baroda में नौकरी का सुनहरा मौका, 85000 से अधिक है सैलरी

Bank of Baroda में नौकरी का सुनहरा मौका, 85000 से अधिक है सैलरी


Bank Of Baroda Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन खुला है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न मैनेजरियल पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के इस भर्ती के माध्यम से कुल 41 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी यहां काम करने की सोच रहे हैं, तो 12 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

बैंक ऑफ बड़ौदा में भरे जाने वाले पद

मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट): 7 पद
सीनियर मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट): 6 पद
फायर सेफ्ट ऑफिसर: 14 पद
मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 4 पद
सीनियर मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 4 पद
चीफ मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 2 पद
मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप): 2 पद
सीनियर मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप): 2 पद

बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने की योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

बैंक ऑफ बड़ौदा में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क

सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 850 रुपये
SC/ST/Divyang/महिला/पूर्व सैनिक के लिए शुल्क: 175 रुपये
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट या अन्य मूल्यांकन विधियों के माध्यम से किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए एग्जाम फॉर्मेट

एग्जाम फॉर्मेट: 150 प्रश्न, कुल 225 अंक
समय अवधि: 150 मिनट
क्वालीफाइंग क्लॉज: परीक्षा के कुछ खंड केवल योग्यता निर्धारण हेतु होंगे; इनके अंक अंतिम परिणाम में शामिल नहीं किए जाएंगे.
न्यूनतम योग्यता अंक:
सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए: 40%
आरक्षित वर्गों के लिए: 35%

ये भी पढ़ें…



Source link