रतलाम जिले के सैलाना के सीएम राइज स्कूल की एक छात्रा ने फिनाइल पी लिया, जबकि दूसरी की स्कूल में तबीयत बिगड़ गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक साथ स्कूल यूनिफॉर्म में दो छात्राओं के भर्ती होने से सोशल मीडिया पर अफवाहें फैली, जिसके बाद प्रशा
.
जानकारी के अनुसार, सैलाना के बायपास मार्ग स्थित सीएम राइज स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा पुष्पा (17) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। प्रार्थना के दौरान उसे पेट में तेज दर्द हुआ। स्कूल प्रिंसिपल गिरीश सारस्वत को सूचना मिलते ही उन्होंने एक शिक्षक के साथ छात्रा को स्कूल के वाहन से अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को भी सूचित किया गया। कस्तूरबा गांधी रमसा हॉस्टल में रहने वाली राजाखोरी निवासी पुष्पा के परिजन अस्पताल पहुंचे और इलाज के बाद उसे घर ले गए।
एक छात्रा को रतालम मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
रास्ते में घबराहट होने पर घर गई
इसी दौरान कक्षा 12वीं की छात्रा रीता (18) ने घर पर फिनाइल पी लिया। फिनाइल पीने के बाद वह स्कूल यूनिफॉर्म में निकली, लेकिन रास्ते में घबराहट होने पर वापस घर लौट गई। खीरपुर (बाजना) निवासी प्रभुलाल कटारा की बेटी रीता ने अपनी बहन को फिनाइल पीने की बात बताई। बहन ने अपने पति को सूचित किया और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। रीता अपनी बहन के यहां रहती है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
तहसीलदार पहुंचे अस्पताल
दो छात्राओं के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर एसडीएम मनीष जैन ने तहसीलदार कुलभूषण शर्मा को मौके पर भेजा। तहसीलदार ने दोनों छात्राओं से बातचीत की। पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर दोनों छात्राओं के बयान दर्ज किए। फिनाइल पीने के मामले में पुलिस जांच कर रही है।

छात्रा से जानकारी लेते तहसीलदार कुलभूषण शर्मा व पुलिस।
एक छात्रा डिस्चार्ज, दूसरी रतलाम रेफर
छात्रा पुष्पा को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि फिनाइल पीने वाली रीता को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। स्कूल प्रिंसिपल गिरीश सारस्वत ने बताया कि पुष्पा पहले से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी।
पेट दर्द के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत सुधरने पर परिजन उसे घर ले गए। दूसरी छात्रा रीता, जिसकी बहन और जीजा स्कूल में कार्यरत हैं, को परिजन सीधे घर से अस्पताल लाए थे। तहसीलदार कुलभूषण शर्मा के अनुसार दोनों छात्राओं की स्थिति स्थिर है
डॉ. जितेंद्र रायकवार ने बताया

फिनाइल पीने वाली छात्रा को विस्तृत जांच के लिए रतलाम रेफर किया गया है।