Who is Narayan Jagadeesan: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, वह मैनचेस्टर में जारी मुकाबले में बैटिंग के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन विकेटकीपिंग की भूमिका ध्रुव जुरेल निभा रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि BCCI ने 29 साल के एक बल्लेबाज को टीम में शामिल होने के लिए बुलावा भेज दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही यह बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाला है. पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि ईशान किशन ऋषभ पंत की रिप्लेस करने वाले हैं, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. हालांकि, पंत की जगह कौन टीम से जुड़ेगा, इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है.
चोटिल हो गए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को भारत की पहली पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में दाएं पैर के अंगूठे पर चोट लग गई थी. स्कैन से पता चला कि पंत के दाहिने पैर की पांचवीं मेटाटार्सल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे, जिससे वे इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. पंत पहले दिन 37 रन पर रिटायर्ट हर्ट हो गए थे. लेकिन, दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए और 54 रन की पारी खेली. उनकी हिम्मत की मैच देखने आए दर्शकों ने खड़े होकर और ताली बजाकर प्रशंसा की.
ये खूंखार बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए भरेगा उड़ान!
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन भारतीय टीम में जगह दी जा सकती है. बीसीसीआई की ओर से जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया है कि जगदीसन वीजा प्रक्रिया शुरू करने और जल्द से जल्द इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ने के लिए अपने गृहनगर कोयंबटूर से चेन्नई जा रहे हैं.
ईशान किशन का नाम आया, लेकिन…
यह भी पता चला है कि बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी टीम में शामिल होने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि किशन बाएं टखने की चोट से जूझ रहे हैं और 31 जुलाई से ‘द ओवल’ में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट तक फिट नहीं हो पाएंगे. केएल राहुल के रूप में एक और बैकअप भारतीय विकेटकीपर भी मौजूद है, लेकिन चयन समिति और भारतीय टीम प्रबंधन ने इस विकल्प पर विचार किया है या नहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है.
जगदीसन का फर्स्ट क्लास करियर
52 फर्स्ट क्लास मैचों में जगदीसन ने 47.50 की औसत से 10 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 3373 रन बनाए हैं. वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में जगदीसन ने आठ मैचों में 56.16 की औसत से 674 रन बनाए, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में एक तिहरा शतक भी लगाया है. उनका बेस्ट स्कोर 321 रन है. यह दिखता है कि वह लंबे समय तक क्रीज पर रहकर बड़ी पारियां भी खेल सकते हैं.
25 चौके-15 छक्के और 277 रन…
एन जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक अविश्वसनीय पारी खेलकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था, जिसमें उन्होंने 277 रन बनाए. 21 नवंबर 2022 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एक ग्रुप-सी मैच में तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज एन. जगदीसन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के लगाए.
लिस्ट-ए में सबसे तेज दोहरा शतक का रिकॉर्ड
जगदीसन ने इस पारी के साथ लिस्ट ए (वनडे फॉर्मेट) क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले यह रिकॉर्ड सरे के एलिस्टर ब्राउन के नाम था, जिन्होंने 2002 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ 268 रन बनाए थे. उन्होंने केवल 114 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक था.