Jabalpur weather: जबलपुर में मौसम का यू-टर्न, तेज धूप के बाद जमकर बरसे बादल…आज फिर इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

Jabalpur weather: जबलपुर में मौसम का यू-टर्न, तेज धूप के बाद जमकर बरसे बादल…आज फिर इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट


Last Updated:

Jabalpur Weather: जबलपुर में शाम होते ही जमकर बारिश हुई. जिससे मौसम थोड़ा खुशनुमा हो गया. हालांकि दोपहर में निकली तेज धूप ने जरूर लोगों को परेशान किया.

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में बारिश का अलर्ट
  • मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय
  • भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
जबलपुर. स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के बाद पूर्वी मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में शाम होते ही जमकर बारिश हुई, जिससे शहर तरबतर हो गया. हालांकि दोपहर में निकली तेज धूप ने जरूर लोगों को परेशान किया. जहां उमस भरी गर्मी से पसीने तक छूट गए, लेकिन शाम को हुई अचानक तेज बारिश ने काफी राहत दे दी.

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून ट्रक और साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम एक्टिव है. अगले चार दिनों तक मौसम यूं ही बना रहेगा. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने जबलपुर में तेज और भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. जिसका असर न सिर्फ जबलपुर में बल्कि पूर्वी मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के मंडला, डिंडोरी, सिवनी, कटनी, छिंदवाड़ा जैसे जिलों में भी देखने को मिलेगा.

अधिकतम तापमान में जमकर आई उछाल
जिले में बीते दिन अधिकतम तापमान में जमकर उछाल दिखाई दिया. जहां अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.01 डिग्री सेल्सियस रहा. जिले में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही है. जो पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. जिले में मानसूनी सीजन की अभी तक 632 मिमी मतलब 25 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि पिछले 24 घंटे में करीब आधा इंच बारिश दर्ज की गई.

हर क्षेत्र में रुक-रुक कर हुई बारिश
बीते दिन बुधवार को बारिश का सिलसिला जबलपुर जिले में क्षेत्रवार देखने को मिला. जहां जबलपुर में शाम होते ही जमकर करीब 2 घंटे तक बारिश होती रही. वहीं जैसे ही बारिश का सिलसिला थमा वैसे ही रांझी सहित अन्य क्षेत्रों में भी जमकर बादल बरसने लगे. जिसके चलते लोगों को ठहरने तक का मौका नहीं मिला. तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव जैसे हालात देखने को मिले.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

जबलपुर में मौसम का यू-टर्न, धूप के बाद जमकर बरसे मेघा, आज फिर बारिश का अलर्ट



Source link