Last Updated:
MG Cyberster की कीमतें 25 जुलाई, 2025 को सामने आएंगी. यह कन्वर्टिबल 77kWh बैटरी और AWD स्पेसिफिकेशन के साथ आएगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 70 लाख रुपये होगी.
हाइलाइट्स
- MG Cyberster की कीमतें 25 जुलाई को सामने आएंगी.
- MG Cyberster की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 70 लाख रुपये होगी.
- Cyberster में 77kWh बैटरी और AWD स्पेसिफिकेशन होंगे.
3.2 सेकेंड 100 की स्पीड
Auto Expo 2025 में प्रदर्शित Cyberster रेंज-टॉपिंग AWD वर्जन था, और यही मॉडल कल लॉन्च होने की उम्मीद है. यह ऑल-इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल RWD रूप में भी उपलब्ध है, जिसमें छोटे 64kWh बैटरी पैक के साथ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है, और इस वर्जन का भारत के लिए मूल्यांकन किया जा रहा है. AWD में डुअल-मोटर सेटअप 510hp और 725Nm का जॉइंटली प्रोड्यूस करता है, जो 0-100kph का दावा किया गया समय 3.2 सेकंड है. Cyberster AWD की क्लेम्ड रेंज 580km है, जो China Light-Duty Vehicle Test Cycle (CLTC) पर आधारित है.
जबकि अंतिम स्पेसिफिकेशन कल सामने आएंगे, Cyberster के लॉन्च में Auto Expo मॉडल पर देखी गई फीचर्स की लिस्ट की उम्मीद है – 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, दो 7-इंच स्क्रीन और ड्राइव सिलेक्टर के बगल में 7-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन, जिसके नीचे कन्वर्टिबल का फैब्रिक रूफ कंट्रोल मैकेनिज्म है. अन्य फीचर हाइलाइट्स में टच-बेस्ड ऑटोमैटिक AC, Bose साउंड सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और Level 2 ADAS सूट शामिल हैं. यहां भारत-स्पेक Cyberster के साथ उपलब्ध कलर ऑप्शंस हैं.
कितनी होगी कीमत?
MG Cyberster की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 70 लाख रुपये होने की उम्मीद है क्योंकि इसे CBU के रूप में लाया जाएगा. हालांकि, टॉप-स्पेक 530hp BYD Seal Performance (53.15 लाख रुपये) जैसा परफॉर्मेंस ऑफर करेगा, जबकि भारत में सेल पर अन्य कन्वर्टिबल में 340hp BMW Z4 (92.90 लाख रुपये), 258hp Mercedes CLE Cabriolet (1.15 करोड़ रुपये), और 476hp Mercedes-AMG SL 55 रोडस्टर (2.47 करोड़ रुपये) शामिल हैं.