MP इवनिंग बुलेटिन: वाटरफॉल में कूदे देवर-भाभी, महिलाओं ने एसआई को पीटा, बारिश से फिर बाढ़ के हालात; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News

MP इवनिंग बुलेटिन:  वाटरफॉल में कूदे देवर-भाभी, महिलाओं ने एसआई को पीटा, बारिश से फिर बाढ़ के हालात; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News


MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।

1. बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश एमपी में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में रुक-रुककर कभी तेज, कभी रिमझिम बारिश हो रही है। अशोकनगर के मुंगावली में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। घरों में 3 फीट तक पानी भर गया है। नदी-नाले उफान पर है। शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के दो गेट खोले गए हैं। पूरी खबर पढ़ें..

2. देवर-भाभी ने वाटरफॉल में लगाई छलांग, मांग भरने का वीडियो भी बनाया मऊगंज में देवर-भाभी ने परिवार के सामने बहुती वाटरफॉल में छलांग लगा दी। इससे पहले दोनों ने मांग भरने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। एसडीईआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है। बुधवार शाम को दोनों बहुती वाटरफॉल पर पहुंचे थे। परिजन उन्हें समझाने भी आए, लेकिन इससे पहले ही दोनों जलप्रपात में कूद गए। पूरी खबर पढ़ें..

3. युवक-युवतियों को पीटा, कालिख पोती;​​​​ बजरंग दल कार्यकर्ताओं का हंगामा इंदौर के प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए 8 युवक-युवतियों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है। युवतियों से भी धक्का-मुक्की की गई। इन पर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है। इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें भीड़ से बचाकर सुरक्षित निकाला। मीडियाकर्मियों ने भी बीच-बचाव किया। पूरी खबर पढ़ें..

4. ट्रेन से गिरी महिला, बोगी व प्लेटफॉर्म के बीच फंसी, 40 मिनट बाद निकाला

अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। उसके गिरने के बाद यात्रियों में से ही किसी ने चेन पुलिंग कर दी। 40 मिनट के रेस्क्यू के बाद महिला को सुरक्षित निकाला जा सका। घटना गुरुवार सुबह की है। महिला बोतल में पानी भरने उतरी। तभी ट्रेन चल दी। पूरी खबर पढ़ें..

5. करोड़पति डिप्टी कमिश्नर की मां को जेल भेजा, घर में बाघ की खाल मिली थी आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की मां को वन विभाग ने बाघ की खाल मिलने के मामले में जेल भेज दिया है। सावित्री सरवटे (75) के आधारताल स्थित घर से बुधवार को जांच में ईओडब्ल्यू को बाघ की पुरानी खाल मिली थी। सावित्री ने बताया है कि खाल का इस्तेमाल वह पूजा के दौरान बैठने के लिए करती थीं। पूरी खबर पढ़ें..

6. इंदौर में पकड़ाया बब्बर खालसा का आतंकी, क्रेन ऑपरेटर बनकर रह रहा था दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात को इंदौर से खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य को पकड़ा है। उस पर पंजाब के एक थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला करने का आरोप है। पुलिस ने बताया- पंजाब से भागकर वह पहले गुजरात पहुंचा। फिर इंदौर में क्रेन ऑपरेटर बनकर छिपा था।​​​​​​​ वह आतंकी संगठन के संपर्क में था।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें..

7. महिलाओं ने एसआई को डंडे से पीटा, एक महिला के घर से पकड़ाया, सस्पेंड इंदौर के खजराना में गुरुवार सुबह 6 बजे महिलाओं ने एक एसआई की जमकर पिटाई कर दी। उसे डंडों से पीटा। बिजली के पोल से बांधने और कपड़े उतारने की भी कोशिश की। जानकारी के अनुसार, एसआई सुरेश बुनकर खेड़ी इलाके में एक महिला के घर में था। दो महीने से यहां आना-जाना कर रहा था। गुरुवार को पड़ोसियों ने पकड़ लिया। पूरी खबर पढ़ें..

8. मृत बच्ची को नहीं मिला शव वाहन, लोगों ने चंदा जुटाकर ऑटो से पहुंचाया घर

सीधी के सेमरिया में 13 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद अस्पताल में परिजन शव वाहन के लिए भटकते रहे। इसके बाद लोगों ने चंदा जोड़कर शव को घर पहुंचाने में मदद की। बुधवार रात कुशमहर गांव की रुबी सिंह को सोते समय सांप ने उसे काट लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सुबह 10 बजे के करीब सेमरिया अस्पताल लेकर आए थे। पूरी खबर पढ़ें..

9. नारकोटिक्स कस्टडी में आरोपी की मौत:400 ग्राम एमडी के साथ पकड़ाया था​​​​​​​ मंदसौर नारकोटिक्स विंग की हिरासत में एक आरोपी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उज्जैन जिले के उन्हेल से आरोपी महिपाल को 400 ग्राम मादक पदार्थ एमडी के साथ बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद नारकोटिक्स विंग उसे कस्टडी में लेकर मंदसौर लाई।​​​​​​​ यहां तबीयत अचानक खराब ​​​​​​​हो गई, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें..

10. ई-रिक्शा प्रतिबंध के खिलाफ आप का विरोध प्रदर्शन, ई-रिक्शा रैली निकाली​​​​​​​ राजधानी में ई-रिक्शा चालकों पर लगे प्रतिबंधों के विरोध में आज आम आदमी पार्टी (आप) की जिला इकाई के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। ‘रिक्शा रैली’ के रूप में आयोजित इस विरोध में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक शामिल हुए। रैली जिंसी धर्म कांटा से शुरू होकर जहांगीराबाद रूट होते हुए कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ी।​​​​​​​ जिससे जाम की स्थिति बनी। पूरी खबर पढ़ें..​​​​​



Source link