Last Updated:
Kranti Goud: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा गांव की बेटी क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड में मचाई धूम. वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 6 विकेट लेकर भारतीय टीम को दिलाई जीत. CM डॉ मोहन यादव ने की तारीफ…
छतरपुर जिले के घुवारा कस्बे की उभरती क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होकर एक बार फिर देश का नाम रोशन कर विदेशी धरती पर परचम लहराया है. पिता संतोष सिंह पुलिस में कांस्टेबल रहे हैं.

छतरपुर जिले के छोटे से गांव घुवारा की रहनी वाली क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी वन डे में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच और सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 2-1 से जीती. क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए और टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 13 रन से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. क्रांति गौड़ की गेंदबाजी के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शतक लगाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल थे. यह उनके वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक था. साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 4000 रन भी पूरे किए.

यह सीरीज 16 जुलाई से 22 जुलाई तक इंग्लैंड में चली और क्रांति गौड़ ने अपने प्रदर्शन से इतिहास रचा. भारत की ओर से 6 विकेट लेने वाली दूसरी सबसे युवा गेंदबाज बनीं. उन्होंने महज अपने चौथे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ ही इंग्लैंड में टी20 और वनडे दोनों सीरीज जीतने का इतिहास रचा. यह टीम इंडिया की पांचवीं बार दोनों सीरीज जीतने की उपलब्धि है.

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने X पर छतरपुर की बेटी घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ”मध्य प्रदेश की बिटिया क्रांति गौड़ से आज हमारा भारत हुआ गौरवान्वित.

इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे में 6 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने वाली छतरपुर जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी क्रांति ने न केवल मैच, बल्कि करोड़ों दिल भी जीत लिए हैं. इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपका यह अद्भुत प्रदर्शन करोड़ों युवाओं और बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा. जय हिंद, जय भारत.”