Mp weather update live today: अगले 3 दिन कहर बरपाएगा मानसून, छिंदवाड़ा से भोपाल तक पानी-पानी, IMD का अलर्ट

Mp weather update live today: अगले 3 दिन कहर बरपाएगा मानसून, छिंदवाड़ा से भोपाल तक पानी-पानी, IMD का अलर्ट


MP Weather Update Live 24 July. मध्यप्रदेश में बुधवार को प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर देखा गया. इस दौरान छिंदवाड़ा, गुना, नर्मदापुरम, ग्वालियर, शाजापुर, शिवपुरी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, दतिया, छतरपुर, आगर-मालवा, बालाघाट, भिंड और राजगढ़ में बारिश का दौर देखा गया. वहीं सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा में 2 इंच के करीब रिकॉर्ड हुई. पिछले चार दिनों से रुका हुआ बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है. नर्मदापुरम के इटारसी में बाजार और कई अन्य जगहों पर जल भराव की स्थिति देखी गई. वहीं सिवनी-मालवा के कई गांव में खेत और रास्ते डूब गए.

मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन के चलते अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के झरडा में सबसे ज्यादा 122 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं बरोड (आगर-मालवा) में 100 मिमी, इछावर (सीहोर) में 82 मिमी, गुना में 75.2 मिमी, मोहन बड़ौदिया (शाजापुर) में 71 मिमी और गोडाडोंगरी (बैतूल) में 70 मिमी बारिश हुई.

सभी जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए प्रदेश के सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना और छतरपुर जैसे जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, गुना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर, देवास, धार, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

जाने अधिकतम/न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो रीवा में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा सतना/खजुराहो (छतरपुर) में 34.8 डिग्री, जबलपुर में 34.5 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 33.8 डिग्री और दतिया में 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 18.4 डिग्री दर्ज किया गया. नरसिंहपुर में 20.6 डिग्री, राजगढ़/खंडवा में 22 डिग्री, अमरकंटक (अनूपपुर) में 22.1 डिग्री और बैतूल में 23.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो जबलपुर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 34.5 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री, भोपाल का 29.6 डिग्री, उज्जैन का 28 डिग्री और इंदौर का 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

मध्यप्रदेश में सक्रिय दो साइक्लोनिक सिस्टम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में मानसून का दबदबा जारी है. रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मुरैना, भिंड, मंडला-डिंडौरी सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. छिंदवाड़ा में 9 घंटे में 2.1 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई. प्रदेश में मानसून टर्फ और दो साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय हैं, जिससे कई क्षेत्रों में और बारिश की संभावना है.

MP के इन बड़े शहरों में डूबे रास्ते, तापमान में आई गिरावट

प्रदेश के कई जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इटारसी, सिवनी-मालवा जैसे इलाकों में जलभराव, जबकि झरडा (उज्जैन) में 122 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण भारी बारिश की संभावना अगले तीन दिन बनी रहेगी.



Source link