Last Updated:
मध्य प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन एक बार फिर पर्यटकों के लिए इंदौर से शुरू होने जा रही है. पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली यह ट्रेन 26 जुलाई 2025 से हर वीकेंड दौड़ेगी. महज 20 रुपए में पर्यटक इस सफर का लुफ्त उठा पाएंगे.
मध्य प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन एक बार फिर पर्यटकों के लिए शुरू होने जा रही है. इंदौर के पर्यटन स्थल पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली यह ट्रेन 26 जुलाई 2025 से हर वीकेंड दौड़ेगी, जो मानसून की हरियाली में रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराएगी.

ट्रेन का सफर पातालपानी रेलवे स्टेशन से शुरू होता है और कालाकुंड तक जाता है. रास्ते भर हरे-भरे जंगल, घाटियां और वॉटरफॉल यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. यह ट्रैक केवल मानसून में ही जीवंत होता है.

यह हेरिटेज ट्रेन अपने सफर में चार सुरंगों, एक वैली ब्रिज और गहरी घाटियों से होकर गुजरती है. हर मोड़ पर नया नज़ारा देखने को मिलता है, जो इस यात्रा को खास बनाता है.

सफर की शुरुआत के पास ही पातालपानी वॉटरफॉल है, जो बरसात में पूरी रफ्तार से बहता है. ट्रेन के पास से ही इस झरने का दीदार होता है, जिसे देखने के लिए पर्यटक खासतौर पर आते हैं.

रास्ते में टंट्या भील व्यूपॉइंट जैसे ऐतिहासिक और खूबसूरत स्थल भी आते हैं. ट्रेन कुछ देर के लिए इन जगहों पर रुकती है, जिससे सैलानी फोटोग्राफी कर सकें और प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकें.

पिछले साल इस ट्रेन में करीब 50 हजार सैलानियों ने सफर किया था. सिर्फ जुलाई से सितंबर तक ही 15 हजार से ज्यादा लोगों ने टिकट लेकर इस रोमांचक यात्रा का लुत्फ उठाया था.

रेलवे विभाग ने इस साल भी ट्रेन को हर शनिवार और रविवार चलाने की योजना बनाई है. रतलाम मंडल ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. सफर के दौरान सुरक्षा और सुविधा का भी खास ध्यान रखा जाएगा.

महज 20 रुपए में यह यात्रा पूरी होती है. यह शायद देश की सबसे सस्ती और सबसे सुंदर ट्रेन यात्रा है. टिकट ऑन स्पॉट भी मिलते हैं और ऑनलाइन IRCTC से भी लिए जा सकते हैं.

ट्रेन की लोकप्रियता इतनी है कि संचालन शुरू होते ही कई दिनों तक एडवांस बुकिंग फुल हो जाती है. मानसून में इस यात्रा की डिमांड सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि घाटियां हरियाली से भर जाती हैं और नजारे लाजवाब हो जाते हैं.