Rishabh Pant Injury Updates: ऋषभ पंत की चोट की खबर से निराश भारतीय फैंस के लिए राहतभरी खबर है. बीसीसीआई ने पंत की चोट से जुड़ा अपडेट दिया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को दोपहर 4 बजे जानकारी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बैटिंग करने के लिए उतरेंगे. तकरीबन आधे घंटे बाद भारत को इसकी जरूरत पड़ भी गई और पंत बैटिंग करने के लिए मैदान पर आ गए.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन ऋषभ पंत को मैच के पहले दिन पैर में चोट लग गई थी. इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. लेकिन दूसरे दिन जैसे ही रवींद्र जडेजा आउट हुए वैसे ही
ऋषभ पंत क्रीज पर आ गए. जैसे ही पता चला कि पंत बैटिंग के लिए उतर रहे हैं तो दर्शकों ने खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाईं. मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय पंत 39 रन पर नाबाद थे. उस वक्त भारत का स्कोर 6 विकेट पर 321 रन था.
ऋषभ पंत को जब मैच के पहले दिन चोट लगी तब वे 37 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए. गेंद उनके पैर से टकराई और वे दर्द से कराह उठे. दर्द इतना ज्यादा था कि वे अपने पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. फीजियो के एक्सरसाइज कराने का भी कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार पंत रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन लौट आए. जब पंत पैवेलियन लौटे तब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 212 रन था. उनकी जगह रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतरे. जडेजा ने एक छोर पर डटकर बैटिंग की और साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर के साथ पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम को 264/4 के स्कोर तक पहुंचाया.
रवींद्र जडेजा जब साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर के साथ बैटिंग कर रहे थे तब तक ऋषभ पंत स्कैन कराने के लिए अस्पताल पहुंच चुके थे. इसकी रिपोर्ट आज गुरुवार को आई. बताया गया कि पंत के पैर में फ्रैक्चर है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक
ऋषभ पंत करीब छह महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इसका मतलब है कि अब वे इंग्लैंड दौरे पर खेलते नहीं दिखेंगे.
मैच के दूसरे दिन जब रवींद्र जडेजा पैवेलियन लौट चुके थे और वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर थे तब बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की चोट का अपडेट दिया. बोर्ड ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘ऋषभ पंत को मैच के पहले दिन चोट लग गई थी. इसलिए अब वे इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे. लेकिन पंत चोट के बावजूद टीम के साथ जुड़ गए हैं. अगर दूसरे दिन जरूरत पड़ी तो वे बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे.’