Last Updated:
Rishabh Pant Records: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ना सिर्फ जिगरा दिखाया बल्कि ऐसी पारी खेली जिसने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. पंत मैच के पहले दिन चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. दूसरे दिन उनके बैटिंग करने की उम्मीद भी कम ही थी लेकिन वे ना सिर्फ क्रीज पर उतरे, बल्कि फिफ्टी भी लगाई.
ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में 54 रन की बेमिसाल पारी खेली. उन्होंने 69 गेंद की इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. पंत मैच के पहले दिन 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

ऋषभ पंत की यह मौजूदा सीरीज में पांचवीं फिफ्टी है. इसके साथ ही पंत एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक फिफ्टी मारने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. फारुख इंजीनियर और एमएस धोनी एक टेस्ट सीरीज में 4-4 फिफ्टी लगा चुके हैं. पंत ने इन दोनों को अब पीछे छोड़ दिया है.

ऋषभ पंत इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर भी बन गए हैं. उन्होंने मौजूदा सीरीज में 479 रन बनाए हैं. इससे पहले इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एलेक स्टीवर्ट के नाम था. इंग्लैंड के स्टीवर्ट ने 1998 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 464 रन बनाए थे.

ऋषभ पंत ने ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने डब्ल्यूटीसी के 38 मैचों में 2731 रन बनाए हैं. पंत से पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. रोहित ने डब्ल्यूटीसी के 40 मैचों में 2716 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में दो छक्के मारे. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. पंत ने 47 टेस्ट के करियर में 90 छक्के मारे हैं. रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट में 88 छक्के मारे थे.

ऋषभ पंत इंग्लैंड में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बैटर भी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 1000 से अधिक रन बना लिए हैं. इस मामले में एमएस धोनी (778) दूसरे और रॉडनी मार्श (773) तीसरे नंबर पर हैं.

ऋषभ पंत टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में वीरेंद्र सहवाग की बराबरी भी कर ली है. सहवाग ने 104 टेस्ट मैच में 90 छक्के मारे थे. ऋषभ पंत के नाम भी अब टेस्ट मैचों में 90 छक्के दर्ज हो गए हैं. सहवाग ने एक छक्का आईसीसी टीम के लिए भी मारा था. इस तरह टेस्ट मैचों में उनके नाम 91 छक्के हैं.