Kashish Mittal Education: JEE की परीक्षा 6वीं रैंक
कशिश मित्तल का सफर शुरू होता है पंजाब के जालंधर से. असल में वह जालंधर के रहने वाले हैं और यहीं उनका जन्म.कशिश पढ़ाई में शुरू से ही तेज रहे.12वीं बाद उन्होंने JEE की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की. 2010 में उन्होंने IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में B.Tech पूरा किया.
UPSC Success Story: UPSC क्रैक कर बने IAS
IAS Story: छोड़ी IAS की नौकरी
9 साल आईएएस की नौकरी करने के बाद 2019 में कशिश ने सबको चौंकाते हुए IAS की नौकरी से इस्तीफा दे दिया. इसके पीछे की कई वजहें बताई गईं लेकिन एक वजह यह भी थी कि उनका ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में हुआ था जिससे वह खुश नहीं थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक वह नीति आयोग में अपनी पोस्टिंग जारी रखना चाहते थे लेकिन उनका ट्रांसफर हो गया.
Job in Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट में नई पारी
AI Startup: स्टार्टअप की दुनिया में छलांग
मार्च 2025 में कशिश ने माइक्रोसॉफ्ट छोड़कर बेंगलुरु में अपना AI स्टार्टअप Disha AI शुरू किया.यह स्टार्टअप South Park Commons जैसे बड़े वेंचर फंड से सपोर्टेड है.X पर लोग इसे क्रेजीएस्ट करियर पिवट बता रहे हैं.कशिश ने दिखाया कि वह न सिर्फ पढ़ाई और नौकरी में माहिर हैं, बल्कि रिस्क लेकर अपने पैशन को फॉलो करने का हौसला भी रखते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा कि IIT, UPSC पास किया, फिर भी अपने सपनों को चुना. ये है असली हिम्मत.
Kashish Mittal Viral Video: गीत भी गाते हैं कशिश
मिसाल बन गए कशिश
कशिश मित्तल की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को सच करने से डरते हैं.IIT, UPSC, IAS, माइक्रोसॉफ्ट और अब AI स्टार्टअप.हर कदम पर उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन बनाया. X पर एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने समाज और परिवार को दिखा दिया कि वह क्या कर सकते हैं. अब वह अपने सपनों को जी रहे हैं.चाहे संगीत हो,टेक्नोलॉजी हो या कुछ और कशिश मित्तल हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मिडिल क्लास भारतीय माता-पिता इस करियर ट्रैक को स्वीकार नहीं कर सकते.IAS से स्टार्टअप फाउंडर.लेकिन कशिश ने दिखाया कि वह अपने सपनों के लिए कुछ भी कर सकते हैं.