Success Story: IIT टॉपर, UPSC क्रैक करके बने IAS, फिर छोड़ी नौकरी, अब बनाया AI स्टार्टअप

Success Story: IIT टॉपर, UPSC क्रैक करके बने IAS, फिर छोड़ी नौकरी, अब बनाया AI स्टार्टअप


Who is Kashish Mittal, Success Story: कशिश मित्तल इनदिनों काफी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नुसरत फतेह अली खान का गाना उनके अंदाज-ए-करम गाते नजर आ रहे हैं. तीन दिन में 6 लाख से ज्यादा व्यूज के साथ यह वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन आपको बता दें कि कशिश सिर्फ एक गायक ही नहीं हैं. उनकी कहानी IIT दिल्ली से पढ़ाई, UPSC में 58वीं रैंक, IAS की नौकरी, माइक्रोसॉफ्ट में जॉब, और अब AI स्टार्टअप फाउंडर तक की है. आइएजानते हैं कि आखिर कौन हैं कशिश मित्तल और क्यों है इतनी चर्चा?

Kashish Mittal Education: JEE की परीक्षा 6वीं रैंक 

कशिश मित्तल का सफर शुरू होता है पंजाब के जालंधर से. असल में वह जालंधर के रहने वाले हैं और यहीं उनका जन्‍म.कशिश पढ़ाई में शुरू से ही तेज रहे.12वीं बाद उन्होंने JEE की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की. 2010 में उन्होंने IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में B.Tech पूरा किया.

UPSC Success Story: UPSC क्रैक कर बने IAS

IIT के बाद कशिश ने देश की कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC की तैयारी की और 2011 में सिर्फ 21 साल की उम्र में उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की. इस तरह यूपीएससी की परीक्षा पास करके वह IAS बन गए.उन्‍हें AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-यूनियन टेरिटरी)कैडर का आईएएस अधिकारी बनाया गया.अपने करियर में उन्होंने चंडीगढ़ में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, तवांग (अरुणाचल प्रदेश)में डिप्टी कमिश्नर और नीति आयोग में एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी जैसे पदों पर काम किया. उनके पिता जे.के. मित्तल भी एक IPS अधिकारी हैं.उन्‍हीं की प्रेरणा से उन्‍होंने सिविल सर्विसेज को चुना था.

IAS Story: छोड़ी IAS की नौकरी

9 साल आईएएस की नौकरी करने के बाद 2019 में कशिश ने सबको चौंकाते हुए IAS की नौकरी से इस्तीफा दे दिया. इसके पीछे की कई वजहें बताई गईं लेकिन एक वजह यह भी थी कि उनका ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में हुआ था जिससे वह खुश नहीं थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक वह नीति आयोग में अपनी पोस्टिंग जारी रखना चाहते थे लेकिन उनका ट्रांसफर हो गया.

Job in Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट में नई पारी

IAS की नौकरी छोड़ने के बाद कशिश ने टेक की दुनिया में कदम रखा.2020 में वह माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल रिसर्च प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर शामिल हुए.पांच साल तक उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च में AI फॉर सोसाइटी इंपैक्ट जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया, लेकिन कशिश फिर से कुछ नया करने में जुट गए.

AI Startup: स्टार्टअप की दुनिया में छलांग

मार्च 2025 में कशिश ने माइक्रोसॉफ्ट छोड़कर बेंगलुरु में अपना AI स्टार्टअप Disha AI शुरू किया.यह स्टार्टअप South Park Commons जैसे बड़े वेंचर फंड से सपोर्टेड है.X पर लोग इसे क्रेजीएस्ट करियर पिवट बता रहे हैं.कशिश ने दिखाया कि वह न सिर्फ पढ़ाई और नौकरी में माहिर हैं, बल्कि रिस्क लेकर अपने पैशन को फॉलो करने का हौसला भी रखते हैं. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा कि IIT, UPSC पास किया, फिर भी अपने सपनों को चुना. ये है असली हिम्मत.

Kashish Mittal Viral Video: गीत भी गाते हैं कशिश

कशिश की कहानी सिर्फ पढ़ाई और नौकरी तक सीमित नहीं है.वह हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में माहिर हैं और आगरा घराने की खयाल गायकी के लिए जाने जाते हैं.8 साल की उम्र से उन्होंने संगीत सीखना शुरू किया और 11 साल की उम्र में पंजाब के हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन में परफॉर्म किया.हाल ही में उनका उनके अंदाज-ए-करम गाना वायरल हुआ, जिसे इंस्टाग्राम पर 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया. एक यूजर ने लिखा कि IIT AIR 6, IAS, और अब इतनी खूबसूरत गायकी. आप तो रत्न हैं, सर.

मिसाल बन गए कशिश

कशिश मित्तल की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को सच करने से डरते हैं.IIT, UPSC, IAS, माइक्रोसॉफ्ट और अब AI स्टार्टअप.हर कदम पर उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन बनाया. X पर एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने समाज और परिवार को दिखा दिया कि वह क्या कर सकते हैं. अब वह अपने सपनों को जी रहे हैं.चाहे संगीत हो,टेक्नोलॉजी हो या कुछ और कशिश मित्तल हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मिडिल क्लास भारतीय माता-पिता इस करियर ट्रैक को स्वीकार नहीं कर सकते.IAS से स्टार्टअप फाउंडर.लेकिन कशिश ने दिखाया कि वह अपने सपनों के लिए कुछ भी कर सकते हैं.



Source link