Ujjain Top Schools: ये हैं उज्जैन के टॉप सरकारी स्कूल, अगर मिल गया एडमिशन… तो बच्चों की लाइफ हो जाएगी सेट!

Ujjain Top Schools: ये हैं उज्जैन के टॉप सरकारी स्कूल, अगर मिल गया एडमिशन… तो बच्चों की लाइफ हो जाएगी सेट!


Last Updated:

Ujjain Top 5 Govt Schools: कॉन्वेंट स्कूलों के अलावा उज्जैन में कई ऐसे सरकारी स्कूल भी है जहां सुविधाएं कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर देती है. आइए जानते हैं इन स्कूलों के बारे में…

बाबा महाकाल की नगरी में धर्म-कर्म के साथ शिक्षा को भी बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. उज्जैन में कई बड़े प्राइवेट स्कूल हैं, लेकिन सरकारी स्कूल भी किसी से कम नहीं हैं. इन स्कूलों में शिक्षा का स्तर इतना हाई है कि सभी अपने बच्चों का दाखिला यहीं करवाना चाहते हैं. आइए जानते हैं उज्जैन शहर के टॉप सरकारी स्कूलों के बारे में 

उज्जैन

उज्जैन में कई सरकारी स्कूल हैं, जिनमें, गरीब और मिडिल क्लास के बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं. आज हम आपको उज्जैन के टॉप 5 सरकारी स्कूल के बारे में बताएंगे, इन सरकारी स्कूलों में एडमिशन मिलना आसान नहीं है.

उज्जैन

टॉप सरकारी स्कूल की लिस्ट में केंद्रीय विद्यालय उज्जैन पहले स्थान पर आता है. यह स्कूल देवास और इंदौर रिंगरोड के बीच में आता है, जिसे पीएम श्री का दर्जा प्राप्त हुआ है. यह उज्जैन शहर के टॉप स्कूलों में से एक है, यहां से कई ऐसे बच्चे हैं जो बड़ी-बड़ी नौकरियों पर कार्यरत हैं. यहां पर एडमिशन के लिए लोगों को जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.<span style=”color: currentcolor;”>उज्जैन के टॉप सरकारी स्कूलों की लिस्ट में सबसे ऊपर शहर के बीचो-बीच शास्त्री नगर में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम आता है. यहां से हर साल कई बच्चे टॉपर के रूप में जरूर निकलते हैं. यहां एडमिशन के लिए पहले प्रवेश परीक्षा होती है, उसके बाद मेरिट लिस्ट लगती है, जिसमें अच्छे अंक हासिल करने वालों को इस स्कूल में एडमिशन मिलता है.</span>

उज्जैन

उज्जैन शहर के टॉप स्कूलों की लिस्ट में दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आता है, जिसे कुछ ही समय पहले पीएम श्री का दर्जा मिला है. इस स्कूल में केवल छात्राएं पढ़ती हैं और यह काफी पुराना है. यहां की कई छात्राएं अच्छी नौकरियों में कार्यरत हैं.

उज्जैन

उज्जैन शहर के टॉप स्कूलों में से चौथे नंबर पर जो स्कूल आता है, वह महाकाल मंदिर से कुछ ही कदम दूरी पर था, जो कि चारधाम मंदिर के समीप नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया है. यहां भी सुविधाएं किसी महंगे कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है. स्टूडेंट्स के लिए बेहतर क्लास रूम के साथ सिंगिंग, गेमिंग और ढेरों एक्टिविटी यहां स्टूडेंट्स को कराए जाते हैं. 

उज्जैन

उज्जैन के टॉप सरकारी स्कूलों की लिस्ट में जीरो पॉइंट स्थित शासकीय श्री जाल सेवा निकेतन का नाम आता है. हाल ही में सरकार ने इस स्कूल को सीएम राइज का दर्जा दिया है, जिसके बाद से यह स्कूल टॉप लिस्ट में शामिल हो चुका है. यहां भी स्टूडेंट्स के लिए क्लासरूम के साथ कम्प्यूटर लैब, म्यूजिक लैब, साइंस लैब जैसी कई सुविधाएं हैं.

homemadhya-pradesh

ये हैं उज्जैन के टॉप सरकारी स्कूल, अगर मिल गया एडमिशन तो बच्चों की लाइफ सेट!



Source link