अजा कल्याण मंत्री बोले:आंगनवाड़ी में भर्ती कराने दलाल घूम रहे: नागर सिंह ने कहा- विभागीय अधिकारी भी मिले हुए हैं; भर्ती मैरिट से ही होगी – Bhopal News

अजा कल्याण मंत्री बोले:आंगनवाड़ी में भर्ती कराने दलाल घूम रहे:  नागर सिंह ने कहा- विभागीय अधिकारी भी मिले हुए हैं; भर्ती मैरिट से ही होगी – Bhopal News



मप्र में लगातार सरकारी विभागों में भर्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आते रहे हैं। मप्र के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश भर में हो रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती पर राज्य सरकार के अनुसूचित जाति कल्

.

नागर सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर कहा- अलीराजपुर जिले में ये बात सामने आ रहीं हैं कई लोग दलाली के चक्कर में घूम रहे हैं उसमें कहीं न कहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मिले हुए हैं। नागर सिंह ने कहा- कि दलालों की ओर से कहा जा रहा है कि आंगनवाड़ी की जो भर्ती निकली है उसमें मैं आपकी नियुक्ति करा दूंगा, तो आप इतनी-इतनी राशि दे दो। ऐसी शिकायतें मेरे पास भी बड़ी मात्रा में आ रहीं हैं।

मेरिट से होगा चयन किसी को पैसे न दें। मैं आप सभी जो हमारी आवेदनकर्ता बहनें हैं जिन्होंने सहायिका में भी आवेदन किया है ऐसी सभी बहन बेटियों से निवेदन करना चाहता हूं किसी को भी एक रूपया देने की आवश्यकता नहीं हैं। जिसके नंबर मेरिट में सबसे अधिक नंबर होंगे उन्हीं को आंगनवाड़ी की नियुक्ति दी जाएगी। मुझे बार-बार ये शिकायतें मिल रहीं हैं। इसी लिए मैंने ये वीडियो जारी किया है।

निर्मला भूरिया हैं महिला बाल विकास मंत्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर से चौथी बार के विधायक हैं। नागर सिंह आदिवासी वर्ग से आते हैं और राज्य सरकार में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री हैं। अलीराजपुर के पड़ोसी जिले झाबुआ की पेटलावद विधानसभा सीट से आदिवासी वर्ग की विधायक निर्मला भूरिया मप्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। दोनों मंत्री पड़ोसी जिलों से और आदिवासी वर्ग से आते हैं।



Source link