अनूपपुर में भारी बारिश का रेड अलर्ट: कलेक्टर ने कल सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की – Anuppur News

अनूपपुर में भारी बारिश का रेड अलर्ट:  कलेक्टर ने कल सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की – Anuppur News



अनूपपुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 26 जुलाई को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।

.

यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। भारी बारिश के कारण क्षेत्र में आवागमन बाधित हो गया है। इससे विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी और जोखिम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र में स्पष्ट किया है कि यह छुट्टी जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालयों में लागू होगी। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि अवकाश के कारण बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों की भरपाई अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।



Source link