अनूपपुर में भारी बारिश से रीवा-अमरकंटक मार्ग बंद: पुल के ऊपर से बह रहा पानी, स्कूल बस सहित कई वाहन फंसे – Anuppur News

अनूपपुर में भारी बारिश से रीवा-अमरकंटक मार्ग बंद:  पुल के ऊपर से बह रहा पानी, स्कूल बस सहित कई वाहन फंसे – Anuppur News


अनूपपुर जिले में बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं। राजेन्द्रग्राम-अमगवा रोड पर अचलपुर के पास मझगवा नाले में आई बाढ़ के कारण स्कूल बस सहित कई वाहन जाम में फंस गए हैं।

.

पुल के ऊपर लगभग दो फीट बाढ़ का पानी बह रहा है। इसी नाले में पिछले दिनों एक 4 साल के बालक की बहने से मौत हो गई थी।

रीवा-अमरकंटक रोड बंद

राजेंद्रग्राम-अमरकंटक मार्ग पर भी स्थिति गंभीर है। राजेंद्रग्राम में स्थित रीवा-अमरकंटक रोड पर रपटे के ऊपर पानी बह रहा है, जिससे यह मार्ग भी बंद हो गया है।

राजेंद्रग्राम में स्थित रीवा-अमरकंटक रोड पर बंद होने से कई लोग फंस गए हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग पर पुलिस तैनात की गई है। लोगों को पुल पार न करने की हिदायत दी जा रही है। शासन ने भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

पुलिस बल तैनात किया गया

एसडीओपी राजेंद्रग्राम नवीन तिवारी ने बताया कि रीवा-अमरकंटक मार्ग पर पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इस कारण यातायात पूरी तरह बंद है। दोनों तरफ गाड़ियों और बसों की लंबी कतारें लग गई हैं।

सुरक्षा कारणों से स्कूली बसों को भी रोका गया है। किसी भी व्यक्ति को पुल पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है।

24 घंटे में कहां कितना पानी गिरा

बीते 24 घंटे में जिले में औसत 0.803 इंच पानी गिरा है। अनूपपुर में 0.209 इंच, कोतमा में 0.512 इंच, बिजुरी में 1.157 इंच, जैतहरी में 1.457 इंच, वेंकटनगर में 1.035 इंच, पुष्पराजगढ़ में 0.189 इंच, अमरकंटक में 1.575 इंच और बेनीबारी में 0.291 इंच वर्षा दर्ज की गई।

बारिश के बाद की तस्वीरें देखें-



Source link