मार्च में शुरू हुई प्री-बुकिंग
इसकी प्री-बुकिंग इस साल मार्च में 51,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई थी. जिन ग्राहकों ने पहले ही कार की प्री-बुकिंग कर ली है, उन्हें 72.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का भुगतान करना होगा. Cyberster की यूनिट्स कुछ हफ्ते पहले ही डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई हैं. MG Cyberster की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू होगी.
धांसू लुक
आइकोनिक 1960s MGB रोडस्टर से इंस्पायर्ड, इस कन्वर्टिबल में एक रिट्रैक्टेबल हार्डटॉप और बोल्ड 20-इंच अलॉय व्हील्स हैं. पीछे की ओर, एरो-शेप इंडिकेटर्स के साथ स्लीक कनेक्टेड LED टेल लाइट्स इसे अपीलिंग लुक देते हैं.
Cyberster चार डुअल-टोन बाहरी कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें न्यूक्लियर येलो विद ब्लैक रूफ, फ्लेयर रेड विद ब्लैक रूफ, एंडीज ग्रे विद रेड रूफ, और मॉडर्न बेज विद रेड रूफ शामिल हैं.
सेफ्टी के मामले में, यह लेवल 2 ADAS फीचर्स का पूरा सेट ऑफर करता है जिसमें लेन-कीपिंग असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, और कोलिजन वार्निंग शामिल हैं. बाकी हाइलाइट्स में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESP, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं.
580 किमी रेंज
MG Cyberster में डुअल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप है. इस डुअल-मोटर सेटअप से संयुक्त आउटपुट 504 bhp और 725 Nm का पीक टॉर्क है. चार ड्राइव मोड्स उपलब्ध हैं: कम्फर्ट, कस्टम, स्पोर्ट और ट्रैक. डुअल-मोटर सेटअप 77 kWh बैटरी पैक से एनर्जी लेता है जिसे MG ने 110mm की सबसे पतली बैटरी बताया है. यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 580 किमी की रेंज का दावा करती है.