Yuzvendra Chahal RJ Mahvash: भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों खेल से ज्यादा रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में वह कोच गौतम गंभीर, विकेटकीपर ऋषभ पंत और ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर गए थे. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना कह दिया था कि आरजे महवश के साथ रिश्ते की खबर पूरे भारत को है. अब पंत ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसने सबको हैरान कर दिया.
कपिल शर्मा के शो पर मस्ती
अर्चना पूरन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सेट पर एक व्लॉग बनाया है, जिससे प्रशंसकों को ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और गौतम गंभीर वाले एपिसोड के दौरान परदे के पीछे के मजेदार पलों की एक विशेष झलक मिली. चुलबुली नोकझोंक से लेकर दिल छू लेने वाले पलों तक, व्लॉग में मस्ती को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: सचिन-सहवाग नहीं…एबी डिविलियर्स ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन 2 भारतीयों को किया सेलेक्ट
ऋषभ पंत और चहल की मजेदार बातचीत
अर्चना मेहमानों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करती हैं. वह ऋषभ पंत से बात करती हैं. ऋषभ ने मजाक-मजाक में चहल की उंगली में अंगूठी को दिखाते हैं. इस पर अर्चना ने चहल से पूछा, ”क्या अब आपकी सगाई उससे हो गई है?” इस पर ऋषभ ने जवाब देते हुए कहा, ”इसकी तो हो चुकी है पहले.” हालांकि, यह साफ हो गया कि पंत ने चहल की पिछली सगाई का जिक्र किया था. भारतीय स्पिनर ने पंत को जवाब देते हुए कहा, ”वह सगाई अब खत्म हो गई.” दरअसल, पंत और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है.
टीम इंडिया से बाहर हैं चहल
युजवेंद्र चहल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह 2023 के बाद से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. 35 वर्षीय चहल पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. चहल हाल ही में इंग्लैंड में आरजे महवश के साथ नजर आए थे. वह काउंटी मैच खेलने के लिए वहां गए हुए थे.
ये भी पढ़ें: इंडियन फुटबॉल में मचा तूफान! वर्ल्ड चैंपियन ने किया हेड कोच के लिए अप्लाई, आगे जो हुआ…
FAQ:
1. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी कब हुई थी?
उत्तर- युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी. चहल और धनश्री ने 2025 में एक-दूसरे को तलाक दे दिया.
2. युजवेंद्र चहल का वनडे क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा है?
उत्तर- युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 2016 से 2023 तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं. वह दो बार एक मैच में 5 विकेट ले चुके हैं.
2. युजवेंद्र चहल का टी20 क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा है?
उत्तर- युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 2016 से 2023 तक 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. वह एक बार एक मैच में 5 विकेट ले चुके हैं.