ईदगाह हिल्स-जनता कॉलोनी में कल बिजली कटौती: भोपाल के 30 इलाकों में असर; सीहोर नाका, पीसी नगर में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News

ईदगाह हिल्स-जनता कॉलोनी में कल बिजली कटौती:  भोपाल के 30 इलाकों में असर; सीहोर नाका, पीसी नगर में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News



भोपाल के करीब 30 इलाकों में शनिवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।

.

जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें ईदगाह हिल्स, जनता कॉलोनी, सीहोर नाका, पीसी नगर, इंद्रा नगर जैसे कई बड़े इलाके शामिल हैं। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक वसुंधरा कॉलोनी एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ईदगाह हिल्स, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, टीबी हॉस्पिटल, ईएमआरई, 108 एम्बुलेंस ऑफिस एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 6 नंबर बस स्टॉप, मछना कॉलोनी, सरिता कॉम्पलेक्स, चंबल, बिजली नगर कॉलोनी एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ क्षेत्र स्थित सीहोर नाका, फाटक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी. वार्ड, संतजी कुटिया एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मछली बाजार, चंचल चौराहा, विष्णु भवन, खेजड़ा, राधाकृष्ण पुरम, पीएमएवाय मल्टी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर, आशा निकेतन एवं आसपास के इलाके।



Source link