बैतूल में एक दिन पहले अर्धनग्न होकर थाने के बाहर नशाबंदी की मांग करने वाला कांग्रेस नेता शुक्रवार को खुद शराब के लिए मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शरद जैसवाल उर्फ पप्पू मोवाड बैतूल जिले के आमला क्षेत्र का रहने वाला है और पूर्व में स
.
घटना 24 जुलाई की बताई जा रही है। 58 वर्षीय दिलीप चौकीकर ने आमला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने घर से बोडखी की ओर जा रहे थे, तभी शहीद चौक के पास शरद जैसवाल ने उन्हें रोका और शराब पीने के लिए एक हजार रुपए की मांग की। इनकार करने पर आरोपी ने डंडा दिखाकर धमकाया और बाएं कंधे पर वार कर दिया। साथ ही गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत के आधार पर आमला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शरद जैसवाल का वन विभाग से भी पिछले कुछ हफ्तों से विवाद चल रहा था। वहीं, इस मामले में एक दिलचस्प मोड़ यह भी है कि घटना से एक दिन पहले ही गुरुवार को शरद जैसवाल आमला थाना पहुंचा था और वहां अर्धनग्न होकर “नशाबंदी लागू करो” जैसे पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया था।
शरद जैसवाल गुरुवार को आमला थाना पहुंचा था। वहां उसने अर्धनग्न होकर नशाबंदी के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया था।