एमपी बोर्ड 12वीं की द्वितीय परीक्षा का परिणाम घोषित: 57.60% विद्यार्थी हुए पास, फर्स्ट डिवीजन में 24 हजार से ज्यादा – Bhopal News

एमपी बोर्ड 12वीं की द्वितीय परीक्षा का परिणाम घोषित:  57.60% विद्यार्थी हुए पास, फर्स्ट डिवीजन में 24 हजार से ज्यादा – Bhopal News



माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने कक्षा 12वीं की द्वितीय परीक्षा 2025 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। परीक्षा में कुल 57.60 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। छात्र और छात्राएं mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस

.

कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षाएं 17 से 26 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक चली थी।

1.35 लाख विद्यार्थियों ने कराया था पंजीयन माशिमं से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में कुल 1,35,675 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 75,175 छात्र और 60,500 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा में केवल दो विद्यार्थी गैरमौजूद रहे। जबकि पांच विद्यार्थियों का पंजीयन निरस्त किया गया।

78 हजार से अधिक विद्यार्थी हुए पास

प्रथम श्रेणी 24,728
द्वितीय श्रेणी 52,966
तृतीय श्रेणी 457
अनुत्तीर्ण 57000
छात्र 33,442
छात्राएं 24,075



Source link