झुलसे कर्मचारी को लेकर जाते साथी।
कटनी में शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलवारा फाटक के पास एलएनटी कंपनी का एक कर्मचारी रेलवे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
.
पश्चिम बंगाल निवासी सेम्युअल सरकर नामक कर्मी ओवरब्रिज में लगी लोहे की भारी प्लेट को क्रेन की मदद से हटा रहा था। इसी दौरान वह रेलवे की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्रेन जिस पर चढ़कर काम कर रहा था कर्मचारी।
घटना के तुरंत बाद घायल कर्मचारी को निजी अस्पताल एमजीएम में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही एलएनटी के अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
लापरवाह पर होगी कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही सामने आने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।