कपूरथला में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई सब डिवीजन फगवाड़ा में थाना सिटी पुलिस ने की है। मोहल्ला रतनपुरा के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके तीन बच्चे हैं।
.
उसकी छोटी लड़की की आयु लगभग 17 साल 9 महीने है। जब वह अपने गांव मध्य प्रदेश में गया हुआ था, तब उसकी पत्नी ने सूचित किया कि उनकी छोटी लड़की घर से कहीं चली गई है। पीड़ित पिता ने बताया कि वह तुरंत फगवाड़ा पहुंचा और जांच की। जांच में पता चला कि रतनपुरा निवासी गुलाब उसकी लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
एएसआई सुनील कुमार के अनुसार पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी गुलाब के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 और 366 ए के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।