कविता और नाटक के जरिए गूंजा नशा मुक्ति का संदेश: बेगमगंज में आईजी-डीआईजी ने दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ – Raisen News

कविता और नाटक के जरिए गूंजा नशा मुक्ति का संदेश:  बेगमगंज में आईजी-डीआईजी ने दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ – Raisen News



बेगमगंज में युवाओं और आमजन में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “नशे से दूरी, है जरूरी” विषय पर शुक्रवार को सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक पंकज

.

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद नशा मुक्ति पर आधारित लोकगीत, म्यूजिकल प्रस्तुति, कविताएं और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। प्रदीप सोनी ‘शून्य’ और कवि रितेश व्यास ने अपनी कविताओं के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। सिलवानी की टीम ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर रंगोली, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। अतिथियों ने रंगोली और पेंटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

आईजी, डीआईजी और एसपी ने नशे से होने वाले नुकसान को रेखांकित करते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसडीएम, एसडीओपी, नगर सुरक्षा समिति सदस्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की शौर्य दल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली छात्र और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



Source link