कानून व्यवस्था, खाद संकट और महंगी बिजली के खिलाफ: शाजापुर में कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार पर भी जताई चिंता – shajapur (MP) News

कानून व्यवस्था, खाद संकट और महंगी बिजली के खिलाफ:  शाजापुर में कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार पर भी जताई चिंता – shajapur (MP) News



शाजापुर में कांग्रेस नेताओं ने मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, खाद संकट और महंगी बिजली के विरोध में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने राज्यपाल के नाम नायब

.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश्वर सिंह प्रताप ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं। सामाजिक संगठनों के आंदोलनों पर दमनकारी कार्रवाई की जा रही है।

किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि डीएपी और यूरिया जैसे उर्वरकों के लिए किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई स्थानों पर लाठीचार्ज की घटनाएं भी सामने आई हैं।

ज्ञापन में स्मार्ट मीटर के जरिए महंगी बिजली और बढ़ते बिजली बिलों का मुद्दा भी उठाया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महंगाई से पहले से ही परेशान जनता महंगे बिजली बिलों से और अधिक कठिनाई झेल रही है।

भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिना पैसे दिए आम जनता के कार्य पूरे नहीं होते। उन्होंने राज्यपाल से संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग कर किसानों और आम जनता को राहत दिलाने की मांग की। नेताओं का कहना है कि इससे जनता का संविधान पर विश्वास और मजबूत होगा।



Source link