कोई टूटे जबड़े पर पट्टी बांध उतरा तो किसी ने इंजेक्शन लेकर की बल्लेबाजी

कोई टूटे जबड़े पर पट्टी बांध उतरा तो किसी ने इंजेक्शन लेकर की बल्लेबाजी


Last Updated:

Anil Kumble to Rishabh pant played for india in injury: 5 भारतीय क्रिकेटर जिसने चोटिल होने के बाद भी भारत के लिए मैदान पर विरोधी टीम से लोहा लोने के लिए उतरने का फैसला लिया.

भारत को पारी की हार से बचने के लिए 277 रन चाहिए थे. अंशुमान गायकवाड़ के साथ बारबाडोस की तेज पिच पर मोहिंदर अमरनाथ बल्लेबाजी कर रहे थे. मैल्कम मार्शल की बाउंसर पर अमरनाथ ने हुक शॉट मिस किया और गेंद उनके मुंह पर लगी. वो 18 रन पर चोटिल होकर रिटायर हो गए. जब भारत 139 रन पर 5 विकेट गंवा दिए तो वह वापस आए और दो घंटे से अधिक बल्लेबाजी कर शानदार 80 रन बनाए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अनिल कुंबले के जज्बे को भला कौन भुला सककता है. एंटीगुआ की पिच पर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए कुंबले को मर्विन डिलन की एक बाउंसर पर गंभीर चोट लगी. उन्होंने चोट के बाद 20 मिनट और बल्लेबाजी की और फिर पता चला कि उनका जबड़ा टूट गया है. बेंगलुरु की फ्लाइट और सर्जरी तय होने के बावजूद वह वापस आए और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान लगातार 14 ओवर फेंके ब्रायन लारा को लेग बिफोर आउट किया.

वीवीएस लक्ष्मण ने पीठ दर्द से जूझते हुए पहली पारी में नंबर 10 पर बल्लेबाजी की. दूसरी पारी में भारत को मोहाली की मुश्किल पिच पर जीतने के लिए 216 रन चाहिए थे. टीम ने 76 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. नंबर 7 पर वीवीएस बल्लेबाजी करने उतरे और जल्दी स्कोर 124 पर 8 विकेट हो गया. उन्होंने 73 रन की नॉटआउट पारी खेल पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को एक विकेट से जीत दिलाई.

भारतीय टीम के लिए अब तक का सबसे याददार ऑस्ट्रेलिया दौरा. सिडनी में नए साल के टेस्ट में जीतने के लिए 407 रन का लक्ष्य था. भारत 277 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. आर अश्विन गंभीर पीठ के दर्द में मैदान पर हमुमा विहारी के साथ लगभग एक सेशनल से ज्यादा खेल गए. विहारी को ग्रेड-2 हैमस्ट्रिंग चोट लगी और वो पेन किलर लेकर बल्लेबाजी करने उतरे. हनुमा ने 161 बॉल खेले जबकि अश्विन ने 128 बॉल का सामना किया. दोनों ने मिलकर भारत के लिए इस मैच के बचाया था.

ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद फिफ्टी जड़कर फैंस का दिल जीत लिया.

जो कोई भी ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले शाम को ऋषभ पंत के सूजे हुए पैर की तस्वीर देखता तो सोचता वह कितने हफ्तों या महीनों के लिए बाहर रहेंगे. जब 37 रन पर वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो क्रिस वोक्स की एक तेज रफ्तार बॉल उनके पैर पर जा लगी. अंगुठा बुरी तरह चोटिल हुआ और उनको मैदान से एंबुलेंस पर बैठकर बाहर जाना पड़ा.

मैच के दूसरे दिन के खेल से पहले गुरुवार सुबह ऋषभ पंत के मेटाटार्सल फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और शाम (भारतीय समय के मुताबिक) को वो मैदान पर बल्लेबाजी करने उतर गए. उन्होंने एक ऐसे पैर के साथ सिंगल्स दौड़ने का काम किया और आखिरकार अर्धशतकीय पारी खेल जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बोल्ड होकर वापस लौटे.

ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बाद जैसे मैदान पर वापसी की और एक छोर पर डटकर भारत के लिए बहुमूल्य रन जोड़े उसे कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों ने भी सलाम किया. माइकल एथरटन ने कमेंट्री के दौरान कहा, “उन्होंने अपने घायल पैर को जूते में डाल लिया है और धीरे-धीरे मैदान की ओर बढ़ रहे हैं. यह वाकई अद्भुत है.”

homesports

कोई टूटे जबड़े पर पट्टी बांध उतरा तो किसी ने इंजेक्शन लेकर की बल्लेबाजी



Source link