कौन है वो शख्स… जिसे टीम इंडिया ने निकाल बाहर किया, वो बन गया हेड कोच

कौन है वो शख्स… जिसे टीम इंडिया ने निकाल बाहर किया, वो बन गया हेड कोच


Last Updated:

Abhishek Nayar head coach of UP Warriorz: अभिषेक नायर को डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन के लिए यूपी वॉरियर्स ने अपना हेड कोच बनाया है. नायर इससे पहले टीम इंडिया में बतौर असिस्टेंट कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पिछले …और पढ़ें

अभिषेक नायर बने यूपी वॉरियर्स के हेड कोच .

हाइलाइट्स

  • नायर 2026 में यूपी वॉरियर्स में जॉन लुईस की जगह लेंगे.
  • यूपी वॉरियर्स पिछले दो डब्ल्यूपीएल सीज़न में चौथे और पांचवें स्थान पर रहा.
  • नायर इससे पहले वॉरियर्स के साथ ऑफ-सीज़न प्रशिक्षण शिविरों में काम कर चुके हैं.

नई दिल्ली. अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स ने अपना हेड कोच बनाया है. नायर को हाल में भारतीय पुरुष टीम के सहायक कोच के पद से हटा दिया गया था. वह एक साल से भी कम समय तक भारतीय टीम से जुड़े रहे. वॉरियर्स में वह जॉन लुईस की जगह लेंगे जिनसे फ्रेंचाइजी ने हाल में नाता तोड़ दिया था. यह पहला मौका नहीं है जबकि नायर वॉरियर्स की टीम के साथ काम करेंगे. वह टूर्नामेंट के पहले सत्र के दौरान भी टीम की मदद कर चुके हैं.

अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने कहा, ‘मैंने पहले यूपी वॉरियर्स के साथ काम करने का आनंद लिया था और मैं इस नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं. डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार मंच है और मैं एक मजबूत टीम बनाने के लिए प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले नायर ने 2019 में संन्यास लेने से पहले भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच भी खेले. इसके बाद वह कोचिंग से जुड़ गए. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2024 में जब आईपीएल का खिताब जीता था तब नायर उसके सहायक कोच थे.

पिछले दो सीजन में यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था

यूपी वॉरियर्स साल 2023 में डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सत्र में प्लेऑफ़ में पहुंच गया था. हालांकि वह पिछले दो सीजन में पांच टीमों की लीग में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं.

नायर का बतौर कोच करियर 

नायर ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स अकादमी के कोच के रूप में भी काम किया है और 2022 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के मुख्य कोच थे. गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद नायर को भारतीय पुरुष टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था और वह इस साल की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उसके बाद उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया. इसके बाद वह फिर से केकेआर के सहायक कोच बन गए थे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

कौन है वो शख्स… जिसे टीम इंडिया ने निकाल बाहर किया, वो बन गया हेड कोच



Source link