क्या बनाए हो? ये कहकर इस शख्स ने दुकानदार को खिलाई, फिर सबको बांटी खराब मिठाई, इसके बाद तो…

क्या बनाए हो? ये कहकर इस शख्स ने दुकानदार को खिलाई, फिर सबको बांटी खराब मिठाई, इसके बाद तो…


Last Updated:

Rajgarh Viral News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक मिठाई दुकान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स खराब मिठाई की शिकायत करने दुकान पर पहुंचा. फिर जो किया…

मिठाई की दुकान पर हंगामा

हाइलाइट्स

  • राजगढ़ में मिलावटी मिठाई बेचने का मामला वायरल
  • दुकानदार को खराब मिठाई खिलाकर माफी मंगवाई
  • फूड इंस्पेक्टर से सख्त कार्रवाई की मांग
Rajgarh News: राजगढ़ में मिलावटी मिठाई बेचने के एक मामले ने हलचल मचा दी है. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. मामला राजगढ़ स्थित एक नामी मिष्ठान भंडार का है, जहां से खरीदी गई अशुद्ध मिठाई लोगों की सेहत के लिए खतरा बन गई है. गुना जिले के निवासी दिनेश मीणा मां जालपा माता मंदिर में दर्शन और प्रसाद चढ़ाने आए थे. उन्होंने प्रसाद के तौर पर बिकानेर मिष्ठान भंडार से मिठाई खरीदी. जब मंदिर में प्रसाद के रूप में मिठाई बांटी गई तो जिसने भी वह मिठाई खाई, उसका मुंह चिपकने लगा. अजीब स्वाद महसूस हुआ.

लोगों ने तुरंत दिनेश से पूछा कि यह मिठाई कहां से खरीदी है? आशंका जताई कि इससे बीमार पड़ सकते हैं. इसके बाद दिनेश सीधे दुकान पहुंचे और दुकानदार को वही मिठाई खाने को कहा. उन्होंने दुकानदार को फटकार लगाते हुए कहा, इस तरह की बेकार मिठाई देकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हो. इसके बाद दिनेश ने दुकान में आए अन्य लोगों को भी वही मिठाई बांटनी शुरू कर दी. सबको प्रसाद कहकर खिलाई. फिर सबसे स्वाद पूछा. ज्यादातर लोगों ने मिठाई को खराब बताया. अंत में दुकानदार को माफी मांगनी पड़ी.

वीडियो कर दिया वायरल
पूरी घटना का वीडियो युवकों ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फूड इंस्पेक्टर से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स का आरोप है कि इस दुकान की मिठाई पहले से ही घटिया क्वालिटी की है. प्रशासन की लापरवाही के कारण अब भी धड़ल्ले से बेची जा रही है.

फूड इंस्पेक्टर नहीं करते जांच
लोगों का कहना है कि फूड इंस्पेक्टर नियमित जांच नहीं करते, जिससे बाजार में इस तरह की मिलावटी मिठाई खुलेआम बिक रही है और इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. मामला तूल पकड़ने के बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन और खाद्य विभाग इस पर सख्त कार्रवाई करेगा.

homemadhya-pradesh

क्या बनाए हो? इस शख्स ने दुकानदार को खिलाई, सबको बांटी खराब मिठाई, फिर…



Source link