Last Updated:
Bhopal Nagar Nigam News: भोपाल के कुछ इलाकों का नाम बदलने को लेकर नगर निगम सदन में खूब हंगामा हुआ. इस दौरान एक महिला पार्षद के आंसू छलके तो पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे. जानें माजरा….
हाइलाइट्स
- नगर निगम बैठक में नाम बदलने पर हंगामा हुआ
- पार्षद प्रियंका ने पिता का नाम लेते हुए रो दी
- ओल्ड अशोका गार्डन का नाम अब रामबाग होगा
इस पूरे प्रकरण को बीजेपी ने सांस्कृतिक गौरव से जोड़ा. वहीं, कांग्रेस ने इसे इतिहास और समुदाय विशेष का अपमान बताया. नगर निगम सदन की बैठक भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरा स्थान मिलने पर महापौर मालती राय द्वार बधाई देने से शुरू हुई. प्रश्नकाल में पार्षदों के कई सवाल-जबाव हुए. पक्ष-विपक्ष की नोकझोंक हुई. 25 करोड़ की लागत से 6 विसर्जन कुंड, ओल्ड अशोका गार्डन का नाम रामबाग और विवेकानंद पार्क के पास वाले चौराहे का नाम विवेकानंद चौराहा करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति के साथ पास किया गया.
नगर निगम परिषद की बैठक में उस समय भारी हंगामा हो गया, जब हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूलों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया. बैठक में बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके चलते सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा. इस बीच बीजेपी के पूर्व विधायक स्व. रमेश शर्मा के नाम पर हमीदिया कॉलेज का नाम रखने का प्रस्ताव उनकी बेटी पार्षद प्रियंका ने रखा. ये वही पल था जब पिता का नाम लेते ही बेटी के आंसू छलक गए.
रिकॉर्डिंग से बयान हटाएं…
हालांकि, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष सबिस्ता जकी और निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी में भी गहमागहमी देखने को मिली. निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बैठक में कहा, “भोपाल का नवाब गद्दार था, गद्दार है और गद्दार रहेगा.” इस टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने कड़ा एतराज जताया. कांग्रेस पार्षदों ने अध्यक्ष की आसंदी को घेर लिया और बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की गई.
कांग्रेस पार्षदों ने नवाब को गद्दार कहे जाने और नाम बदलने के निर्णय का कड़ा विरोध किया. उनका कहना था कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. कांग्रेस पार्षदों ने इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति करार दिया और प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की.
बदल गया नाम…
बहरहाल, सदन की बैठक में इलाकों के नाम परिवर्तन पर सियासत के कारण जनता के कुछ मुद्दों पर बात नहीं हो पाई. हालांकि, अब भोपाल का ओल्ड अशोका गार्डन… रामबाग नाम से जाना जाएगा.