Last Updated:
Mazaffarpur MIT कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग पास हर्ष राज ने NTPC में नौकरी पाकर इतिहास रच दिया है. उन्हें सालाना 16 लाख रुपये का पैकेज मिला है. इनके खानदान में किसी का इतना वेतन नहीं है. उन्होंने इस सफलता के …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हर्ष राज को NTPC में 16 लाख का पैकेज मिला
- हर्ष ने सफलता के लिए गर्लफ्रेंड को थैंक्स कहा
- हर्ष का अगला लक्ष्य UPSC में जाने का है
सहरसा के रहने वाले हर्ष राज ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने गृह जिला सहरसा से की. उनके पिता बरुण कुमार सिंह अधिवक्ता हैं और मां कुंदन देवी गृहिणी. हर्ष दो भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और परिवार से पहला सदस्य हैं, जिन्हें इतनी बड़ी नौकरी मिली है.
हर्ष 2021 में इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने GATE की तैयारी शुरू की. दो प्रयास असफल रहे. तीसरे अटेम्प्ट में सफलता मिली. 2023 में दिल्ली में तैयारी के दौरान उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गया और उन्हें घर लौटना पड़ा. इसके बाद पटना में रहकर तैयारी की. इस दौरान उन्होंने बैंकिंग की तैयारी भी की, पर उसमें भी असफलता हाथ लगी.
महिला मित्र ने बढ़ाया मनोबल
जब हर रास्ता बंद लगने लगा, तब मां का संघर्ष और प्रोत्साहन उनकी सबसे बड़ी ताकत बना. हर्ष बताते हैं कि इस पूरी यात्रा में उनकी एक करीबी महिला मित्र ने भी उनका मनोबल बनाए रखा और पूरे यात्रा में अपना सहयोग देती रही.
अच्छी संगत सफलता का राज
वहीं, तैयारी कर रहे अन्य छात्रों को हर्ष कहते हैं “जिस पल लगे कि अब हार माननी पड़ेगी, वहीं से असल शुरुआत होती है. एकाग्रता, योजना और अच्छी संगत सफलता की यही कुंजी है.” इसलिए ईमानदारी से अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत और समर्पण ही सफलता दिलाती हैं.