खिरकाई में अवैध वसूली करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार: जंगल में ऐसी जगह बना रखा था अड्‌डा, जहां से तीन जिलों में मूवमेंट करते थे, हथियार भी मिले – Sheopur News

खिरकाई में अवैध वसूली करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार:  जंगल में ऐसी जगह बना रखा था अड्‌डा, जहां से तीन जिलों में मूवमेंट करते थे, हथियार भी मिले – Sheopur News



श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र की खिरकाई में दहशत फैलाकर जबरन चंदा वसूली करने वाले बदमाशों के ठिकाने का श्योपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जंगल के बीच बने इस गुप्त अड्डे से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं।

.

पुलिस के अनुसार, यह अड्डा श्योपुर, मुरैना और ग्वालियर की सीमाओं के बीच ऐसी जगह पर था, जहां से बदमाश तीनों जिलों में आसानी से मूवमेंट कर सकते थे। साथ ही पुलिस की गतिविधियों पर भी नजर रख सकते थे।

एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रामलखन गुर्जर ने ढोढर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को चार हथियारबंद बदमाश उसकी खिरकाई पर पहुंचे। उससे जबरन 5000 रुपए की चंदा राशि की मांग की। विरोध करने पर मारपीट की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में टीमें बनाई गईं। डीएसपी पीएन गोयल सहित साइबर सेल और आधा दर्जन थाना प्रभारियों की टीमें जंगल में सर्चिंग में जुट गईं। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली। घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें महेन्द्र परमार (धौलपुर, राजस्थान), बंटी उर्फ रामगणेश (मुरैना, म.प्र.) और चंद्रदीप गोस्वामी (पहाड़गढ़) शामिल हैं।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की गई। इससे गैंग के ठिकाने और अन्य गतिविधियों का खुलासा हुआ। जंगल में बने अड्डे से पुलिस ने एक 12 बोर बंदूक, एक 315 बोर बंदूक और एक 315 बोर अधिया जब्त की है।

पुलिस का मानना है कि इस गैंग का नेटवर्क तीन जिलों में फैला हुआ था। खिरकाई में रह रहे लोगों को निशाना बनाकर उनसे अवैध वसूली की जाती थी। बदमाश घटना के बाद उसी जंगल में बने सुरक्षित ठिकाने में जाकर छिप जाते थे।



Source link