ग्वालियर पुलिस लाइन में तैनात हवलदार राजवीर तोमर के भाई रामस्वरूप तोमर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार-शुक्रवार की देर रात करीब 12:45 बजे बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में हुई।
.
बदमाशों ने रामस्वरूप के सिर में गोली मारी। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जांच में पता चला है कि रामस्वरूप बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में अंकित, गौरव और एक अन्य बदमाश का नाम सामने आया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहले रामस्वरूप को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।