चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: एक नाबालिग; पीड़ित से 43 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए, सोने के जेवर-मोबाइल भी छीना – Satna News

चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:  एक नाबालिग; पीड़ित से 43 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए, सोने के जेवर-मोबाइल भी छीना – Satna News



62 हजार नकदी-सोने की बाली जब्त; चोरी का जुर्म भी कबूला।

सतना में कोलगवां पुलिस ने चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग है। आरोपियों ने एक चोरी की वारदात करना भी स्वीकार किया है।

.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल और सोने की बाली जब्त की है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि मारुति नगर निवासी रोहित सिंह (29) 22 जुलाई की रात को बाइक से उतैली से एयरपोर्ट रोड होते हुए घर जा रहे थे। मैत्री पार्क के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाई।

मारने की धमकी देकर ऑनलाइन ट्रांसफर कराए 43 हजार आरोपियों ने चाकू दिखाकर रोहित को सुनसान गली में ले गए। वहां उन्होंने नकदी, सोने की अंगूठी, कान की बाली और मोबाइल फोन छीन लिया। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी देकर 43 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।

नाबालिग के साथ मिलकर लूटपाट करने का जुर्म कबूला आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़ित रोहित ने तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी निखिल चौधरी (19) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने एक नाबालिग के साथ मिलकर लूटपाट करने का जुर्म कबूल कर लिया।

62 हजार, दो मोबाइल, सोने की बाली और चाकू जब्त आरोपियों ने 7 अप्रैल को डीपीएस स्कूल के पास एक घर में चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने नाबालिग को भी हिरासत में लेकर 62 हजार रुपए, दो मोबाइल, सोने की बाली और चाकू जब्त किए हैं। आरोपी निखिल को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। नाबालिग को बाल सुधार गृह रीवा भेजा गया है।



Source link