उमरिया में चोरी से परेशान पटवारी ने चोर पकड़वाने पर रखा 51 हजार का इनाम
उमरिया के बिरसिंहपुर पाली के प्रकाश नगर स्थित राजस्व विभाग की कॉलोनी में 20 जून की रात एक पटवारी के घर चोरी हुई थी। चोरों ने लाखों के गहने और नकद रुपए चुरा लिए थे। पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है। इससे परेशान होकर पटवारी ने खुद चोरों को पकड़ने
.
सोने-चांदी के जेवर और नगद लेकर चोर फरार
पटवारी राजेश प्रजापति का सरकारी आवास मलियागुड़ा गेट के पास है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना उस समय हुई जब वे परिवार समेत घर में ही मौजूद थे, लेकिन सोते वक्त वे दूसरे कमरे में थे।
चोरों ने फिल्मी अंदाज में दीवार में छेद कर अंदर घुसपैठ की और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उन्होंने अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और नगद रकम चोरी कर ली। अगले दिन सुबह जब मुख्य दरवाजा नहीं खुला, तब पीछे जाकर देखा गया, जहां दीवार में बड़ा छेद नजर आया। किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था।
चोर दीवार में छेद कर अंदर घुसे, दरवाजा अंदर से बंद कर चोरी किया
पुलिस को नहीं मिला सुराग
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर तत्काल एसडीएम अंबिकेश सिंह भी पहुंचे और जांच शुरू की गई। पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन की, लेकिन एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी न तो चोरों का कोई सुराग मिला और न ही चोरी गया माल बरामद हो पाया।
जिसके बाद पटवारी राजेश प्रजापति ने अब खुद इनाम घोषित कर दिया है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से शपथ पत्र देकर कहा है कि जो भी व्यक्ति चोरों की पहचान बताएगा या चोरी का सामान वापस दिलाने में मदद करेगा, उसे 51 हजार रुपए नगद और तीन ग्राम सोना इनाम में दिया जाएगा।
पटवारी का कहना है कि पुलिस प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। इसी कारण उन्होंने खुद पहल कर यह इनाम घोषित किया है, ताकि चोरों की जानकारी मिल सके और चोरी गया सामान वापस आ सके।