मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मानसून की बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। जिले में इस वर्ष अब तक 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कम है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने स्थिति में
.
विशेष रूप से शुक्रवार को छिंदवाड़ा शहर, परासिया, तामिया, अमरवाड़ा और हर्रई क्षेत्र में जारी मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर की खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां दो फीट तक पानी जमा हो गया है।
जून से अब तक की अवधि में हर्रई तहसील में सर्वाधिक 679.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है और नगर निगम को जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
कट्टा नदी पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा
छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा, अमरवाड़ा में सबसे कम बारिश
24 जुलाई की सुबह 8 बजे तक समाप्त 24 घंटों के भीतर जिले में 24.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। जिला भू-अभिलेख अधीक्षक के अनुसार, इसी अवधि के दौरान विभिन्न तहसीलों में अलग-अलग वर्षा मापी गई। इसमें सर्वाधिक वर्षा छिंदवाड़ा तहसील में 64.8 मिमी दर्ज की गई, जबकि चांद तहसील में 50.2 मिमी, जुन्नारदेव में 29.8 मिमी, परासिया में 25.2 मिमी, चौरई में 35 मिमी, तामिया में 23 मिमी, उमरेठ में 22.4 मिमी, बिछुआ में 9.8 मिमी, मोहखेड़ में 7.3 मिमी और अमरवाड़ा में 6.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
जून माह से लेकर अब तक की बात करें तो जिले के सभी तहसीलों में अच्छी वर्षा हुई है। इस अवधि में हर्रई तहसील में सर्वाधिक 679.9 मिमी, अमरवाड़ा में 541 मिमी, चांद में 566.3 मिमी और उमरेठ में 550 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा तामिया में 505 मिमी, जुन्नारदेव में 486.8 मिमी, चौरई में 481.6 मिमी, छिंदवाड़ा में 451 मिमी, मोहखेड़ में 439.4 मिमी, बिछुआ में 398.8 मिमी और परासिया में 368.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
पातालेश्वर मार्ग पर पानी भराया
छिंदवाड़ा शहर के पातालेश्वर मार्ग पर नाला भर जाने के कारण बरसात का पानी मुख्य सड़क मार्ग पर आ गया। इससे इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को खासा परेशान होना पड़ा। सड़कों पर भरे पानी के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। कई इलाकों में लगातार बारिश के चलते बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में और भी बारिश की संभावना जताई गई है।
प्रशासन की ओर से सतर्कता बरतने की अपील की गई है और नगर निगम एवं पंचायत अमले को नालियों की सफाई और जल निकासी के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर राहत दलों को सक्रिय किया जाएगा।