Last Updated:
Jabalpur Weather: मध्यप्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है. जबलपुर में रात से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है. लिहाजा मौसम विभाग ने जबलपुर सहित अन्य जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. जहा…और पढ़ें
जिले में मानसून सीजन की बारिश का आंकड़ा 26 इंच पहुंच चुका है. बीते दिन जबलपुर में काले बादल मंडरा रहे थे. जिसका असर तापमान में भी देखने को मिला. जहां अधिकतम तापमान लुढ़ककर 29.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में एक बार फिर हवा का भी रुख बदल गया, जो हवा उत्तर-पश्चिम की ओर चल रही थी. अब दक्षिण-पश्चिम की ओर चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.
बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने आज सुबह 11 बजे इससे वर्षा जल निकासी की मात्रा 10 हजार 595 क्यूसेक से बढ़ाकर 40 हजार 259 क्यूसेक की जायेगी. इसके लिये बांध के आधा-आधा मीटर की औसत ऊंचाई तक खुले पाँच जलद्वारों के स्थान पर 1.21 मीटर की औसत ऊंचाई तक 7 गेटों को खोला जायेगा.
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह गौंड के अनुसार बरगी बांध के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण गुरुवार 24 जुलाई की रात 8 बजे इसका जल स्तर 419 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय बांध में 36 हजार 868 क्यूसेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा था. बांध से जल निकासी की मात्रा बढाये जाने से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी के वर्तमान जल स्तर में 2 से 3 फुट बढ़ जाएगा. उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा नदी के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है.