Last Updated:
Sunil Gavaskar slams Rishabh pant : ऋषभ पंत को लगी चोट की वजह से पूरा क्रिकेट जगत दुखी है लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उल्टा उनकी क्लास लगा दी. कहा अगर शॉट बॉल नहीं खेल सकते तो जाकर टेनिस या गॉल्फ…और पढ़ें
सोनी स्पोर्ट्स पर क्रिकेट में समान-से-समान सब्स्टीट्यूट लागू करने पर चर्चा करते हुए, गावस्कर ने पहले मौजूदा कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए खिलाड़ी को बदलने की अनुमति देता है. सिर्फ फील्डिंग करने के लिए जैसा कि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल पंत के लिए मैच में करेंगे. गावस्कर ने कहा, “मैंने हमेशा महसूस किया है कि आप अयोग्यता के लिए लाइक टू लाइक सब्स्टीट्यूट दे रहे हैं. अगर आप शॉर्ट-पिच गेंदबाजी खेलने के लिए अच्छे नहीं हैं, तो टेस्ट क्रिकेट मत खेलो, जाओ और टेनिस या गोल्फ खेलो. आप किसी ऐसे व्यक्ति के लिए लाइक टू लाइक सब्स्टीट्यूट दे रहे हैं जो शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकता और हिट हो जाता है.”
हालांकि, गावस्कर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को नियमों की समीक्षा करनी चाहिए ताकि पंत जैसी चोटों के लिए कुछ रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जा सके. उनको चौथे टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश करते समय अजीब तरह से लगी थी.
गावस्कर ने कहा, “उनको लगी चोट साफ है तो यहां एक सब्स्टीट्यूट होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि इस पर फैसले के लिए किसी प्रकार की समिति नियुक्त की जाए. एक क्रिकेट समिति है, आईसीसी की एक क्रिकेट समिति है लेकिन फिलहाल इसका नेतृत्व सौरव गांगुली कर रहे हैं. आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह हैं और आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता हैं,”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें