Last Updated:
Rishabh Pant bats for India with fractured foot : भारतीय टीम के विकेटकीपर ने भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद मैदान पर दोबारा वापसी की और अब गंभीर चोट के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे. उनके जज्बे को सचिन तेंदुलकर समेत त…और पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में जब स्थिति भारत के लिए करो या मरो की थी तो ऋषभ पंत जैसा खिलाड़ी चोटिल हो गया. पहली पारी में जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके पैर पर एक तेज तर्रार बॉल लगी. 37 रन पर क्रिस वोक्स की बॉल पर शॉट लगाने की कोशिश में वो चूके और गेंद ने अंगूठे को ऐसी चोट पहुंचाई तो वो टूट गई. मैदान से उनको एम्बुलेंस में बिठाकर ले जाना पड़ा. बीसीसीआई ने उनके चोट पर जानकारी देते हुए बताया कि वो अब अगले 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे लेकिन मुश्किल में फंसी टीम के लिए वो लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे. उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों का सामना किया और फिफ्टी भी ठोकी.
चोटिल होने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत
पंत के आगे झुके दिग्गज
सचिन तेंदुलकर ने पंत की बहादुरी देख लिखा, “मजबूती का मतलब है दर्द के बावजूद खेलना और उससे ऊपर उठना. ऋषभ पंत ने चोट के साथ वापस मैदान में आकर और ऐसा प्रदर्शन करके जबरदस्त कैरेक्टर दिखाया. उनका अर्धशतक इस बात का उदाहरण है कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कितनी हिम्मत और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है. यह एक बहादुरी भरा प्रयास था, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. बहुत बढ़िया खेला, ऋषभ,” मास्टर ब्लास्टर ने X पर पोस्ट किया.
Resilience is about playing through pain and rising above it.@RishabhPant17 showed tremendous character by walking back into the game with an injury and delivering a performance like that.