जिसे BCCI ने असिस्टेंट कोच से हटाया… अब बन गया हेड कोच; इस टीम ने सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

जिसे BCCI ने असिस्टेंट कोच से हटाया… अब बन गया हेड कोच; इस टीम ने सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिसे टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच पद से अचानक हटा दिया था, उसे अब बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. विमेंस प्रीमियर लीग की टीम यूपी वॉरियर्स ने उन्हें अपना हेड कोच नियुक्त किया है. दरअसल, हम यहां जिसकी बात करे रहे हैं वो अभिषेक नायर हैं. आईपीएल 2025 के दौरान खबर आई कि अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच पद से हटा दिया गया है. इसके बाद वह बीच सीजन में ही अपनी पुरानी टीम केकेआर से जुड़ गए. अब वह WPL की यूपी टीम के लिए हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे.

इस टीम ने बनाया हेड कोच

अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग टीम यूपी वारियर्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है. वह पूर्व भारतीय ऑलराउंडर जॉन लुईस की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन साल तक टीम का नेतृत्व करने के बाद फ्रेंचाइजी छोड़ दी थी. यूपी वारियर्स 2023 में डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में प्लेऑफ में पहुंची थी. हालांकि, पिछले दो सीजन में वे 5 टीमों की लीग में क्रमशः चौथे और 5वें स्थान पर रहे हैं.

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी और KKR को दिलाया IPL खिताब

नायर ने फरवरी की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद, आईपीएल 2025 सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में कुछ समय के लिए काम किया. जब भारत ने फरवरी में यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब वह गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. 2024 में नेशनल टीम में शामिल होने से पहले नायर का केकेआर के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे. वह उस साल केकेआर के खिताब जीतने वाले अभियान का एक अभिन्न हिस्सा थे और गंभीर के साथ मिलकर काम किया था.

नायर ने जाहिर की खुशी

नायर का यूपी वॉरियर्स के साथ पहली बार नहीं जुड़े हैं. उन्होंने पहले सीजन के बाद टीम के ऑफ-सीजन ट्रेनिंग कैंप में भी उनके साथ काम किया था. फ्रेंचाइजी को विश्वास है कि हेड कोच के रूप में उनकी नियुक्ति से उनकी तैयारियों में और अधिक निरंतरता और गहराई आएगी. नायर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘मैंने पहले यूपी वॉरियर्स के साथ काम करके बहुत आनंद लिया था और मैं इस नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं. डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार मंच है और मैं सीजन 4 के लिए एक मजबूत टीम बनाने के लिए मैनेजमेंट के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’



Source link