जो रूट का 38वां शतक, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा… 3 घंटे में तोड़ डाले 5 रिकॉर्ड, द्रविड़ को पीछे छोड़ा

जो रूट का 38वां शतक, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा… 3 घंटे में तोड़ डाले 5 रिकॉर्ड, द्रविड़ को पीछे छोड़ा


Last Updated:

Joe Root Hundred: जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक बनाकर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं. उन्होंने सबसे अधिक टेस्ट रन के मामले मे…और पढ़ें

IND vs ENG: जो रूट ने टेस्ट करियर का 38वां शतक बनाया.

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड के जो रूट ने 38वां टेस्ट शतक बनाया.
  • कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की.
  • अंग्रेज क्रिकेटर ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा.
Joe Root Hundred: जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. यह उनका टेस्ट मैचों में 38वां शतक है. जो रूट ने अब सबसे अधिक शतक के मामले में कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है. उनसे ज्यादा टेस्ट शतक सिर्फ तीन बैटर ही बना सके हैं. विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं. रूट ने सबसे अधिक टेस्ट रन के मामले में राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन के नाम हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक इंग्लैंड का दबदबा देखने को मिला है. इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 358 रन के जवाब में 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे बेहतरीन बैटिंग जो रूट ने की है. जो रूट ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को शानदार शतक बनाया.

अब सचिन-कैलिस निशाने पर
जो रूट ने इसके साथ ही कुमार संगकारा के 38 टेस्ट शतक की बराबरी कर ली है. अब उनसे ज्यादा शतक सिर्फ तीन खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के नाम हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों के करियर में 51 शतक लगाए थे. जैक कैलिस ने 45 और रिकी पोंटिंग ने 41 टेस्ट शतक लगाए हैं.

भारत के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक
जो रूट का यह भारत के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक है. वे अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. स्टीव स्मिथ 11 टेस्ट शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग 8-8 टेस्ट शतक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.

द्रविड़ और कैलिस को पीछे छोड़ा
जो रूट ने इस शतकीय पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है. इस मैच से पहले रूट के नाम 156 टेस्ट मैच में 13259 रन दर्ज थे. रूट ने शतक लगाकर सबसे अधिक टेस्ट रन के मामले में रिकी पोंटिंग (13378), जैक कैलिस (13289) और राहुल द्रविड़ (13288) को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15921) और रिकी पोंटिंग (13378) हैं.

रूट के नाम 105 फिफ्टी प्लस स्कोर
जो रूट टेस्ट मैचों में 38 शतक के अलावा 66 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. यानी वे 104 बार 50 रन या इससे अधिक बना चुके हैं. उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. पोंटिंग के नाम 103 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

जो रूट का 38वां शतक, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा, 3 घंटे में तोड़ डाले 5 रिकॉर्ड



Source link