Last Updated:
Joe Root breaks Rahul dravid Record: जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रूट अब सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में द्रविड़ से आगे निकल गए हैं.
हाइलाइट्स
- जो रूट ने राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा.
- सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा.
- अब रूट के निशाने पर सचिन का रिकॉर्ड है.
भारत और इंग्लैंड जब के बीच जब चौथा टेस्ट शुरू हुआ तब जो रूट के नाम 156 मैच में 13259 रन दर्ज थे. रूट इस मैच के शुरू होने से पहले सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने की लिस्ट में पांचवें नंबर पर थे. तब इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 15921 रन के साथ पहले नंबर पर थे. सचिन के बाद रिकी पोंटिंग (13378) दूसरे, जैक कैलिस (13289) तीसरे और राहुल द्रविड़ (13288) चौथे नंबर पर थे. रूट को द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए 30 और कैलिस से आगे निकलने के लिए 31 रन चाहिए थे, जो उन्होंने शुक्रवार को बना लिए.
जो रूट का यह 157वां टेस्ट मैच है. उन्होंने इन मैचों की 286 पारियों में 37 शतकों मदद से 13290 रन से ज्यादा बना लिए हैं. इस दौरान रूट का औसत 50 से अधिक रहा है. राहुल द्रविड़ ने 164 मैचों में 36 शतक की मदद से 13288 रन बनाए थे. जैक कैलिस के नाम 166 टेस्ट मैच में 13289 रन दर्ज हैं. इनमें 45 शतक शामिल हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें