टीम इंडिया से दूर, कितने कमाते हैं चहल, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

टीम इंडिया से दूर, कितने कमाते हैं चहल, कितनी संपत्ति के हैं मालिक


Last Updated:

Yuzvendra Chahal Net Worth: युजवेंद्र चहल इनदिनों चर्चा में हैं. टीम इंडिया से दूर लेग स्पिनर चहल अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. मौजूदा समय में वह इंग्लैंड में अपनी र…और पढ़ें

युजवेंद्र चहल के पास गुरुग्राम में 25 करोड़ का आलीशान घर है.

हाइलाइट्स

  • युजवेंद्र चहल को भारत के लिए खेले हुए 2 साल हो चुके हैं
  • दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लंदन में हैं
  • चहल की नेटवर्थ में बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन से मिलने वाली रकम भी शामिल है

नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया के लिए खेले हुए लगभग 2 साल हो चुके हैं. पिछले महीने उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला. काउंटी में चमक बिखेरने के बाद चहल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश को लेकर इनदिनों चर्चा में हैं. चहल और महवश दोनों लंदन में हैं जहां एक साथ दोनों कई जगह पर घूमते हुए दिखाई दिए. चहल की महवश के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते कई वीडियो और फोटो पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं. भारतीय टीम के इस अनुभवी स्पिनर को बेशक इंटरनेशनल मैच खेले हुए लंबा अरसा हो चुका है बावजूद इसके उनके नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चहल की कमाई क्रिकेट के अलावा बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन है. वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पैक्टर हैं जहां से उन्हें हर महीने सैलरी मिलती है.

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 35 वर्षीय  युजवेंद्र चहल  (Yuzvendra Chahal) की नेटवर्थ लगभग 45 करोड़ है. बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से उन्हें पिछले साल तक 1 करोड़ सलाना सैलरी मिल रही थी. वह ग्रेड सी के तहत अनुबंधित हैं. लेकिन अब उनके पास बीसीसीआई को सालाना कॉन्ट्रेक्ट नहीं है. चहल विज्ञापनों से हर महीने लाखों की कमाई कर करते हैं. दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर का जन्म 1990 में हरियाणा के जींद में हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से खेलते हैं. आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. आईपीएल के बाद चहल की नेटवर्थ में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.

चहल का गुरुग्राम में 25 करोड़ का आलीशान घर है

युजवेंद्र चहल का गुरुग्राम में एक आलीशान घर है. चहल के इस घर की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बतौर इंस्पैक्टर के पद पर चहल तैनात हैं. चहल को इंस्पेक्टर के पद पर कितनी सैलरी मिलती है, इसका एक्ग्जेट फिगर तो नहीं पता है लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर को 4600 ग्रेड पे के हिसाब से मंथली 44900 से 1,42,400 के बीच सैलरी मिलती है. चहल ने हाई टाइम्स सॉल्यूशंस के चेकमेट, ग्रिप नामक एक फिटनेस ऐप और एक प्रीमियम फैशन ब्रांड यूजो में इंवेस्ट किया है.

चहल ने अगस्त 2023 में खेला था अंतिम इंटरनेशनल मैच

युजवेंद्र चहल ने 13 अगस्त, 2023 को अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला था. उनके पास मौजूदा समय में बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं जिससे वह महीने में लाखों की कमाई कर रहे हैं. चहल ने 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में121 विकेट लिए हैं. 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं.

आईपीएल में 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं चहल

चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 174 आईपीएल मैचों में 221 विकेट चटकाए हैं जिसमें 8 बार मैच में 4 विकेट लिए हैं जबिक एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. चहल आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

टीम इंडिया से दूर, कितने कमाते हैं चहल, कितनी संपत्ति के हैं मालिक



Source link