Most runs in Tests: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट जबरदस्त फॉर्म में हैं. भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार 150 रन की पारी खेली. रूट ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने पहली पारी में शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 12 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी पहुंच गए.
नंबर-2 बने जो रूट
इंग्लैंड के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे यॉर्कशायर के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इसके बाद उन्होंने रिकी पोंटिंग के 13,378 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनके 157 टेस्ट मैचों में 13409 रन हैं.
पोंटिंग से आगे, सचिन से पीछे
पोंटिंग ने 1995 से 2012 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट खेले और कुल 13,378 रन बनाए. रूट को पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में 120 रनों की जरूरत थी. अब केवल सचिन तेंदुलकर ने ही रूट से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. तेंदुलकर ने 1989 से 2013 तक भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले और 51 शतकों और 68 अर्द्धशतकों की मदद से 15,921 रन बनाए हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर- 15921
जो रूट- 13409
रिकी पोंटिंग- 13378
जैक्स कैलिस- 13289
राहुल द्रविड़- 13288
ये भी पढ़ें: सचिन-सहवाग नहीं…एबी डिविलियर्स ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन 2 भारतीयों को किया सेलेक्ट
स्मिथ से निकले आगे रूट
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय टीम के खिलाफ रूट का यह 34वां टेस्ट है और अब उनके नाम पर 12 टेस्ट शतक हो गए हैं. इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ 24 टेस्ट में 11 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रूट ने 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी शतक (199 गेंदों पर 104 रन) बनाया था.
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
जो रूट (इंग्लैंड)- 34 मैच- 12 शतक
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 24 मैच- 11 शतक
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज- 18 मैच- 8 शतक
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 28 मैच- 8 शतक
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 29 मैच- 8 शतक
ये भी पढ़ें: भारत का नंबर-1 ‘दुश्मन’…रन मशीन जो रूट ने ठोका शतक, स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड ध्वस्त
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.