अंशुल काबोज की अभ्यास के दौरान की तस्वीरें।
करनाल के तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज ने अपने पहले टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन कर जिले के साथ-साथ देशवासियों का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए अंशुल ने इंग्लैंड बल्लेबाज बेन डकेट को 94 रन पर आउट किया। यह विकेट न केवल
.
अंशुल की गेंदबाजी में जहां शुरुआत में कुछ ओवर महंगे रहे, वहीं बाद में उन्होंने लय पकड़ी और एक मेडन ओवर डालते हुए अहम विकेट चटकाया। करनाल में अंशुल के परिवार और उनके कोच सतीश का कहना है कि जो हमें जो उम्मीद थी, वही हुआ। उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उन्होंने अपने पहले ही मैच में खुद को साबित कर दिया।
करनाल में अंशुल के विकेट लेने के बाद जश्न मानता स्कूल स्टाफ व विधार्थी।
पहले इंटरनेशनल टेस्ट में यह रहा अंशुल का प्रदर्शन अंशुल ने मैच में कुल 10 ओवर की गेंदबाजी की, जिनमें से एक ओवर मेडन रहा। उन्होंने 48 रन देकर 1 विकेट लिया और उनका इकॉनमी रेट 4.80 रहा। यह प्रदर्शन किसी भी युवा तेज गेंदबाज के लिए अच्छी शुरुआत मानी जाती है। उन्होंने बेन डकेट को 94 रन पर आउट कर टीम इंडिया को राहत दी।
डकेट को आउट करने वाला डेब्यू बॉलर बना चर्चा का विषय बेन डकेट जब 94 रन पर खेल रहे थे, तब लग रहा था कि वह शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन अंशुल की गेंदबाजी ने उन्हें चकमा दे दिया। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराते ही अंशुल को भारतीय टीम के साथी खिलाड़ियों ने घेरकर बधाई दी। यह पल अंशुल के लिए हमेशा यादगार रहेगा।

करनाल अकादमी में अभ्यास करते अंशुल कांबोज।
अंशुल खुद हुए बैटिंग में शून्य पर आउट बॉलिंग से पहले जब अंशुल कांबोज बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वह 3 गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। उन्हें इंग्लिश विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने कैच आउट किया। हालांकि अंशुल की बल्लेबाजी मुख्य भूमिका में नहीं थी, उनका असली योगदान गेंदबाजी में देखने को मिला।
कोच सतीश बोले- आने वाले मैचों में और बेहतर करेगा अंशुल करनाल में उनके कोच सतीश ने बताया कि अंशुल ने बहुत संघर्ष के बाद यह मुकाम पाया है। शुरू में जब वह हमारे पास आया था, तो उसकी गेंदबाजी में स्पीड और लाइन दोनों में बहुत सुधार की जरूरत थी। लेकिन उसने हार नहीं मानी और निरंतर अभ्यास किया।
आज उसका यह डेब्यू मैच उसका मेहनत का नतीजा है। आने वाले मैचों में वह और बेहतर प्रदर्शन करेगा। जैसे ही अंशुल के डेब्यू और विकेट लेने की खबर आई, करनाल में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।