उमरिया जिले के चंदिया नगर में शुक्रवार सुबह ढाई वर्षीय हितेश साहू खेलते समय खौलते तेल में गिर गया। घटना उस समय हुई जब बच्चे की मां बिमला साहू नमकीन बना रही थीं।
.
नमकीन बनाने के बाद बिमला ने कड़ाही से खौलता हुआ तेल निकालकर एक टंकी में रख दिया था। इसी दौरान खेलते हुए हितेश अनजाने में उस गर्म तेल की टंकी में गिर गया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे।
कटनी जिला अस्पताल चौकी में पंचनामे की कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।
परिवार वाले हितेश को गंभीर हालत में निकालकर तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए। बच्चे की हालत की गंभीरता को देखते हुए, निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से जलने के कारण उसकी मौत हो गई।
संबंधित थाने की ओर से होगी जांच
अस्पताल चौकी प्रभारी रणदमन सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच संबंधित थाना की ओर से की जाएगी।