विदिशा के चरणतीर्थ घाट पर दो दिन पहले डूबे युवक का शव 12 किमी दूर मिला है। उसके परिवार के लोगों को शव सौंपा गया। विदिशा के मोहन गिरी गली निवासी 28 वर्षीय राहुल मालवीय की बेतवा नदी में डूबने से मौत हुई। राहुल 23 जुलाई को चरणतीर्थ घाट पर गया था। नदी मे
.
उसके साथ मौजूद महिला ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक कुमार जैन के निर्देश पर एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची। तलाश अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा और बारिश के कारण पहले दिन राहत कार्य रोकना पड़ा।
अगले दिन सुबह से फिर तलाश शुरू की गई। लेकिन दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक का कोई सुराग नहीं मिला। तीसरे दिन सुबह मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम बंधेरा के पास बेतवा नदी में एक शव दिखाई दिया।
एसडीईआरएफ की टीम प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे के नेतृत्व में परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंची। टीम ने शव को नदी से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। राहुल मालवीय की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
राहुल की शादी हो चुकी थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। एक बेटी जिसकी उम्र मात्र दो साल है और एक नवजात बेटा, जिसकी उम्र सिर्फ 21 दिन है। राहुल कबाड़े की दुकान पर ठेकेदारी का काम करता था। परिवार की सारी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।