ग्वालियर में नौकरी का झांसा देकर एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला अपने बच्चे और पति के साथ किराए के घर में रहती है। उसे उसे नौकरी की जरूरत थी। ऐसे में आरोपी ने अच्छी नौकरी दिलवाने का वादा किया। जब पति और बच्चे घर पर नहीं
.
मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम शैलेंद्र मिश्रा पिता श्रीकृष्ण मिश्रा है, जो भिंड का रहने वाला है। घटना के समय विरोध करने पर आरोपी ने महिला डराया और बच्चे और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी कई घंटे तक बंधक बनाकर महिला से ज्यादती की।
पुलिस को शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, एससी- एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
7 महीने पहले हुई थी मुलाकात
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी शैलेंद्र से उसकी मुलाकात जनवरी 2025 में ग्वालियर में हुई थी। आरोपी ने कहा कि वह अच्छी नौकरी दिलवा देगा, लेकिन मेरे साथ चलना पड़ेगा। महिला उसकी बातों में जाकर उसके साथ चलने के लिए भी तैयार हो गई थी। वह महिला को अच्छी नौकरी दिलवाने का भरोसा देता रहा।
महिला ने बताया कि इस बीच 30 मार्च 2025 की दोपहर करीब 4:00 बजे आरोपी उससे मिलने किराए के कमरे पर आया, जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद करीब 3 से 4 घंटे तक वह उसे बंधक बनाकर उसके घर पर रहा और उसके साथ कई बार रेप किया। घटना के बाद आरोपी उसे धमकाकर वहीं छोड़कर भाग निकला था।