Last Updated:
ICC Rule Under Trial may Allowed India To Replace Injured Rishabh Pant: आईसीसी का एक विचाराधीन नियम भारत को चोटिल ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में उनके जैसे खिलाड़ी को शामिल करने की मौका दे सकता है.
27 साल के पंत बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ते समय साफ-साफ दर्द में देखा गया. उनके टखने में सूजन भी थी. दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में पुष्टि हुई कि पंत का पैर टूट गया है और वह इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. हालांकि वह बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह लंगड़ा रहे थे और रन लेने में मुश्किल हो रही थी. उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने उतरे. अगर मैच रेफरी ने अनुमति दी तो भारत उन्हें बल्लेबाज के रूप में उपयोग कर सकता जिसका मतलब है कि दूसरी पारी में वो ऋषभ पंत की जगह उतरेंगे.