भिंड के मेहगांव में गुरुपूर्णिमा के दिन मेहगांव में शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राजवीर शर्मा के साथ भाजपा मंडलाध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा की गई कथित मारपीट का मामला अब सियासी तूल पकड़ चुका है।
.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले में भाजपा नेताओं और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि पीड़ित बीईओ के साथ हुई मारपीट में अब भाजपा के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला आरोपी मंडलाध्यक्ष को बचाने में लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग थी। परंतु बीजेपी के गुंडों ने डीवीआर से सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को भी मिटा दिया है।
चौधरी बोले-पुलिस दबाव में, भाजपा कर रही गुंडागर्दी पूर्व मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीड़ित बीईओ ने थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला आरोपी मंडल अध्यक्ष के पक्ष में खड़े हैं और पूरा प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है।
प्रेसवार्ता में बीईओ की पीड़ा को रखते हुए पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी।
27 को कांग्रेस का थाने घेराव आंदोलन इस घटना के विरोध में कांग्रेस पहले ही बाजार बंद का आह्वान कर चुकी है, जिसे स्थानीय व्यापारियों का समर्थन भी मिला। अब कांग्रेस ने 27 जुलाई को मेहगांव थाने के घेराव का ऐलान किया है। इस दिन धरना-प्रदर्शन और विरोध रैली निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा आम नागरिक, शिक्षा विभाग से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे। उन्होंने भी इस मामले को लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था की हत्या बताते हुए कहा कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस का आंदोलन और तेज होगा।

बीईओ ने बीते दिनेां दिया था ज्ञापन।
यह है पूरा मामला गुरुपूर्णिमा पर एक शाला कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बीईओ राजवीर शर्मा से सरेआम अभद्रता और मारपीट की। यह घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, लेकिन बाद में आरोप है कि सीसीटीवी का डीवीआर डिलीट करवा दिया गया।
पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की, जिससे पीड़ित पक्ष और कांग्रेस खेमे में आक्रोश है।