बड़े तालाब पर एक और ब्रिज जरूरी: मंजूर हुआ तो… एयरपोर्ट से आरकेएमपी तक 17 किमी की दूरी 4 किमी घटेगी, 15 मिनट का समय भी बचेगा – Bhopal News

बड़े तालाब पर एक और ब्रिज जरूरी:  मंजूर हुआ तो… एयरपोर्ट से आरकेएमपी तक 17 किमी की दूरी 4 किमी घटेगी, 15 मिनट का समय भी बचेगा – Bhopal News



एयरपोर्ट से आरकेएमपी के बीच के 17 किमी लंबे मार्ग को और आसान बनाने की कवायद शुरू हुई है। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सामने इसका पूरा प्रेजेंटेशन रखा, जिसके बाद गडकरी ने कहा कि खानूगांव

.

खास… बड़ा तालाब डिस्टर्ब नहीं होगा

सांसद आलोक शर्मा का कहना है कि सिर्फ दो पियर पर केबल स्टे ब्रिज होगा। इससे तालाब डिस्टर्ब नहीं होगा। इसमें राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक कुल 17 किमी लंबा मार्ग है। इसमें बड़े तालाब के ऊपर से 2 किलोमीटर का एलिवेटेड केबल स्टे ​ब्रिज बनाने की बात की गई।



Source link